एक रात का जीवन...

Webdunia
बहुत इच्छा थी कई दिनों से तुमसे वो सब कहने क ी जो कभी बहुत देर साथ न रह पाने के कारण नहीं कह सका। बहुत सी बातें थीं, कईं ऐसे सपने, जो खुद ही देखे और खुद ही खुश हो लिया। और जब तुमने कहा कि मुझे खत लिखो, तो थोड़ी-सी खुशी हुई, और थोड़ा बुरा भी लगा। खुशी इसलिए हुई कि तुम्हें भी उन सपनों को सुनने की इच्छा है, और बुरा इसलिए कि इतनी प्रतीक्षा के बाद भी वो सपने हैं तो अधूरे ही।

तुमसे दूर जाते समय, और आते समय भी, रास्ता तुम्हीं के साथ काटा। पूरे समय मैं सफर में उस बस के कोने से टिककर बैठा रहा और तुम उन तन्हाइयों में, उन परदों की ओट में मुझ पर प्यार बरसाती रही। पूरे वक्त मुझसे लिपटकर बैठी रहीं, और मैं तुम्हारे चेहरे पर उड़ आई जुल्फें हटाकर चाँद देखने कि कोशिश करता रहा। और चूमता रहा तुम्हारी पेशानी को, उन आँखों को जो मेरी निगाहों से बरबस झुकी जा रही थीं, उन पलकों को, जो मुझे तुम्हारी आँखों में अपना अश्क देखने की कोशिश से रोक रही थीं। कितना अच्छा लगा था जब तुम्हारी आँखें झुक गई थीं, जब मैंने उनमें झांकना चाहा... और तब, जब मैंने तुम्हारे सिर पर तुम्हारा पल्लू रखकर तुम्हारा चेहरा हाथों में लिया।

पूरे समय तुम मेरी शर्ट के बटन्स के भीतर अपने प्यार को तलाशती रहीं, जैसे तुम कोई नाजुक-सा ख्वाब संजो रही हो, और जब मुझे अपनी आँखों में खुद को तलाशते देखा तो अपना चेहरा वहां पर छुपा लिया। पूरे रास्ते तुम वैसी ही लिपटी रहीं, और एक बार जब नींद के आगोश में करवट बदली, तो अचानक पलटकर ऐसे लिपट गईं, जैसे कुछ खो जाने का डर एकदम सामने आ गया हो। मेरी शर्ट को कसकर पकड़ लिया, और लिपट गईं, जैसे फिर कभी नहीं बिछ़ुडोगी, जैसे ये मिलन हमेशा का हो। और फिर सो गईं, एकदम शांत होकर, ऐसे जैसे कभी कोई उलझन थी ही नहीं, जैसे दूर हो जाने का कोई डर कभी छूकर भी ना गुजरा हो तुम्हें। बहुत अच्छा लगा था वो पल, जब सोते हुए तुम्हारे बाल उड़कर चेहरे को छुपा रहे थे और जैसे मुझसे कह रहे थे कि परी को सोने दो, बिलकुल परेशान मत करो। और मैंने परेशान किया भी नहीं, केवल सहलाता रहा तुम्हारे बाल, कि तुम्हे भरोसा होता रहे कि प्यार हमारे पास है और हम दोनों महफूज हैं...।

- एक प्रेमी

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

मदर्स डे पर शेयर करें मां पर लिखें गए ये 20 दिल छूने वाले कोट्स, स्टेटस और शुभकामना संदेश

घर के चिराग के लिए 'प्र' से शुरू होने वाले नाम और उनके अर्थ, हर नाम है एक से बढ़ कर एक

सिर दर्द को मिनटों में दूर करेंगे ये 5 योगासन, जानिए इन्हें करने का आसान तरीका

आम का रस और कैरी पना, दोनों साथ में पीने से क्या होता है?

इस मदर्स डे अपने हाथों से बनाएं मां के लिए कुछ बेहद खास, जानिए बेस्ट DIY गिफ्ट्स जो आपकी मां के चेहरे पर ला दें मुस्कान

सभी देखें

नवीनतम

रिश्तों पर हिन्दी में कविता : कहने को अपने

ऑपरेशन सिंदूर की कर्नल सोफिया कुरैशी का रानी लक्ष्मीबाई से क्या है कनेक्शन

ये वतन है हमारा और हम इसके पहरेदार हैं...युद्ध की जीत के नाम पढें ये 20 जोशीले शेर

मदर्स डे पर मां के लिए लिखें ये 10 प्यार भरी लाइनें और जीतें दिल

मदर्स डे पर शेयर करें मां पर लिखें गए ये 20 दिल छूने वाले कोट्स, स्टेटस और शुभकामना संदेश