Dharma Sangrah

मालवा-निमाड़ की 66 में से 11 सीटों के उम्मीदवार घोषित किए भाजपा ने

Webdunia
Madhya Pradesh Assembly Election 2023: मध्यप्रदेश भाजपा ने ने आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर मालवा-निमाड़ की 66 में से 11 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। हालांकि ये सभी ऐसी सीटें हैं, जहां से भाजपा को पिछले चुनाव में हार मिली थी। माना जा रहा है कि भाजपा ने इन सीटों पर पहले उम्मीदवार इसलिए उतारे हैं, ताकि उन्हें चुनाव प्रचार के लिए ज्यादा समय मिल सके। 
 
देवास जिले की सोनकच्छ (अजजा) सीट से भाजपा ने राजेश सोनकर को उम्मीदवार बनाया है। इंदौर की सांवेर सीट से लंबे समय से दावेदार रहे सोनकर पहली बार चुनाव मैदान में हैं। यहां उन्हें इंदौर के ही सज्जन सिंह वर्मा से टक्कर लेनी पड़ सकती है, जो वर्तमान में इस सीट से विधायक हैं। 
 
क्या कहा सोनकर ने? : अपनी उम्मीदवारी घोषित होने के बाद सोनकर ने मीडिया से चर्चा में कहा कि वह सोनकच्छ विधानसभा क्षेत्र में बडे़ अंतर से चुनाव जीतेंगे। उन्होंने सोनकच्छ के मौजूदा कांग्रेस विधायक और पूर्ववर्ती कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे सज्जन सिंह वर्मा पर भी हमला बोला। सोनकर ने कहा- सोनकच्छ के मौजूदा विधायक की उदासीनता के कारण यह क्षेत्र पिछले 5 साल से उपेक्षित रहा है और क्षेत्र की जनता को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाया है। सोनकर फिलहाल इंदौर जिले में भाजपा की ग्रामीण इकाई के अध्यक्ष हैं।
 
महेश्वर से पिछली बार भाजपा के अधिकृत उम्मीदवार के सामने बागी होकर चुनाव लड़ने वाले राजकुमार मेव को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है। मेव इस सीट से एक बार विधायक रह चुके हैं। हालांकि पिछले चुनाव में उन्हें भाजपा प्रत्याशी से भी ज्यादा वोट मिले हैं। वर्तमान में इस सीट से विजय लक्ष्मी साधौ विधायक हैं। तराना से ताराचंद गोयल एवं घट्‍टिया सीट से भाजपा ने सतीश मालवीय को उम्मीदवार बनाया है। ये दोनों ही सीटें पिछली बार कांग्रेस ने जीती थीं। 
 
इंदौर की राऊ सीट पर भाजपा ने एक बार फिर महादेव वर्मा उर्फ मधु वर्मा पर भरोसा जताया है। हालांकि पिछली बार भी वे चुनाव हार गए थे। तब कांग्रेस के जीतू पटवारी ने उन्हें 5 हजार 700 से ज्यादा वोटों से हराया था। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारत विरोधी गतिविधियों का अड्‍डा बना बांग्लादेश, अब हाफिज सईद का करीबी इब्तिसाम ढाका पहुंचा

Nitish Kumar हैं BJP के Puppet, Tejashwi Yadav के बयान से NDA पर क्यों बढ़ा दबाव

Gold : 4,100 रुपए सस्ता हुआ सोना, चांदी में 6,250 रुपए की गिरावट, जानिए क्यों गिर रहे हैं दाम

Tej Pratap Yadav : मेरे ऊपर लालू यादव की छत्रछाया नहीं, तेजस्वी और राहुल गांधी को लेकर क्या बोले तेजप्रताप यादव

SIR के दूसरे चरण के एलान पर भड़का विपक्ष, चुनावी राज्य पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु के साथ मध्यप्रदेश में भी विरोध

सभी देखें

नवीनतम

राजस्थान सरकार में हुआ विभागों का बंटवारा, जानिए किसे क्‍या मिला?

छत्तीसगढ़ में मंत्रियों को मिले विभाग, मध्य प्रदेश में अभी भी इंतजार

मोहन के मंत्री तय, 18 कैबिनेट, 6 स्वतंत्र प्रभार, 4 राज्य मंत्रियों ने ली शपथ

मिलान से मेवात आईं, अशोक गहलोत के मंत्री को दी पटखनी, कौन हैं नौक्षम चौधरी?

राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा किस दिन लेंगे शपथ? तारीख आ गई सामने

अगला लेख