Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अजब एमपी की गजब सियासत, नकुलनाथ ने बताई कमलनाथ के सीएम की शपथ लेने की तारीख

वोटिंग और नतीजों से पहले ही कांग्रेस सांसद नकुलनाथ का बयान

हमें फॉलो करें अजब एमपी की गजब सियासत, नकुलनाथ ने बताई कमलनाथ के सीएम की शपथ लेने की तारीख
webdunia

विकास सिंह

, मंगलवार, 31 अक्टूबर 2023 (16:54 IST)
कहते है मध्यप्रदेश अजब है तो यहां की चुनावी सियासत गजब है। प्रदेश में  भले ही अभी विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग में एक पखवाड़े और नतीजों में एक महीने से अधिक का  समय शेष बचा हो लेकिन नेता अभी से भविष्यवाणी कर रहे है। एक ऐसे भविष्य़वाणी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के सांसद बेटे नकुलनाथ ने की है।

छिंदवाड़ा में चुनाव प्रचार के दौरान सांसद नकुलनाथ ने बकायदा कमलनाथ के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की तारीख भी बता डाली। नकुलनाथ ने कहा कि कमलनाथ 7 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे जिसमें आप सभी भोपाल आमंत्रित है।

छिंदवाड़ा में नकुलनाथ ने कहा कि "वचन पत्र में कमलनाथ जी आप की हर मांग पूरी कर दी है अब कोई अफसोस नहीं होगा। सबको सरकारी नौकरी परमानेंट मिलेगी। आप लोगों को पिछले 18-19 साल से अन्याय का सामना करना पड़ा लेकिन 3 दिसंबर के बाद  आपको न्याय का सामना करना पड़ेगा। मेरा आप सभी से यहीं अनुरोध है कि केवल 17-18 दिन बाकी है और मैं  निवेदन करना चाहता हूं कि 17-18 साल आपने अन्याय झेला है तो 17-18 दिन आप पूरी ताकत से पूरी मेहनत से कांग्रेस पार्टी का सहयोग करिएगा और 7 तारीख को भोपाल जरूर आइएगा कमलनाथ जी के शपथ ग्रहण समारोह में"।

वहीं कमलनाथ ने कहा कि भाजपा के बहुत सारे लोग कांग्रेस में शामिल हो रहे है। उन सभी मध्यप्रदेश की मतदाताओं की भावनाएं समझ आ रही है, इसलिए कांग्रेस में शामिल हो रहे है। वहीं प्याज की कीमतों को लेकर कमलनाथ ने भी भाजपा को घेरा।    

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मध्‍यप्रदेश की 14 विधानसभाओं में 1957 से 2018 तक सिर्फ 243 महिलाएं पहुंचीं विधानसभा