Madhya Pradesh Assembly Election 2023 : चुनाव आयोग 4 अक्टूबर के बाद कभी भी मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ सहित 5 राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है। इन राज्यों में चुनाव की सारी तैयारियां हो चुकी हैं। चुनाव आयोग की टीमें राज्य का दौरा कर चुकी है। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 4 अक्टूबर को होगा।
माना जा रहा है कि मध्यप्रदेश में एक ही चरण में चुनाव करवाए जा सकते हैं। 2018 के विधानसभा चुनावों की तारीखों की बात करें तो चुनाव आयोग ने 6 अक्टूबर को घोषणा की थी। इस बार यही कयास लगाए जा रहे हैं कि 4 से 14 अक्टूबर के बीच कभी भी चुनाव आयोग चुनावों का ऐलान कर सकता है।
Edited by: Ravindra Gupta