Madhya Pradesh election news : मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस में मचा घमासान थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक फर्जी सूची जारी हो गई जिसमें दावा किया गया कि पार्टी ने 5 उम्मीदवारों के टिकट बदल दिए।
इस सूची में दावा किया गया कि डिप्टी कलेक्टर पद से इस्तीफा देने के बाद निशा बांगरे को बैतुल के आमला से टिकट मिल गया है। वे मनोज मालवे की जगह पार्टी उम्मीदवार होंगे।
सूची के अनुसार, कांग्रेस ने सेवदा से घनश्याम सिंह की जगह दामोदर यादव को चुनाव मैदान में उतारा है। शुजालपुर से योगेंद्र सिंह बंते बना को रामबीर सिंह सिकरवार की जगह टिकट दिया गया है। केपी यादव को शिवपुरी के स्थान पर पिछोर से टिकट दिया गया है। यहां से कांग्रेस ने अरविंद सिंह लोधी को उम्मीदवार बनाया था। शिवपुरी में विरेंद्र रघुवंशी कांग्रेस प्रत्याशी होंगे।
बहरहाल सूची जारी होते ही बवाल मच गया। मध्यप्रदेश कांग्रेस ने एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि मध्यप्रदेश में बीजेपी कांग्रेस उम्मीदवारों की फ़र्ज़ी सूची जारी कर अपना कुत्सित रूप दिखा रही है। कांग्रेस उम्मीदवारों की हर सूची कांग्रेस के अधिकृत सोशल मीडिया अकाउंट पर जारी की जाती है। बीजेपी के दुष्प्रचार और इनके षड्यंत्रों से सचेत रहें, सावधान रहें, चौकन्ना रहें।