मंत्री गोविंद सिंह राजपूत किसे देंगे 25 लाख का इनाम, दर्ज हुई FIR

Webdunia
बुधवार, 25 अक्टूबर 2023 (08:51 IST)
Madhya pradesh election news : मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री और सुरखी से भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसमें वे सबसे ज्यादा वोट दिलवाने पर बूथ को 25 लाख रुपए देने की घोषणा कर रहे हैं। आचार संहिता के उल्लंघन पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
 
बताया जा रहा है कि भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत जनसंपर्क के दौरान सुरखी विधानसभा के हिरनखेड़ा गांव में लोगों को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने कहा कि आप अपना वोट खराब ना करें और मुझे वोट दें। हमने घोषणा भी की है कि जो पोलिंग बूथ सबसे ज्यादा वोट से जीतेगी, उसे 25 लाख रुपए की राशि दी जाएगी। 
 
भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत का वीडियो वायरल होने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी को ई-मेल से शिकायत की गई और व्हाट्सएप पर वीडियो दिया गया। इसमें जांच के बाद आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है।
 
हालांकि मामले पर सफाई देते हुए राजपूत ने कहा कि उन्होंने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं किया है। उन्होंने सबसे ज्यादा पोलिंग करने वाली पंचायत और भाजपा के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान की बात कही थी। कांग्रेस ने इस वक्तव्य को तोड़ मरोड़ कर शिकायत की। उन्होंने कांग्रेस पर उनके खिलाफ षड्यंत्र रचने का भी आरोप लगाया।
 
इधर कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने कहा कि यह एक मंत्री द्वारा आदर्श आचार संहिता को सीधी चुनौती दिए जाने का मामला है। निर्वाचन आयोग ने चुनाव खर्च की सीमा 40 लाख निर्धारित की है, इस स्थिति में एक ही पोलिंग बूथ को 25 लाख रुपए का लालच दिए जाने से जुड़ा मामला भ्रष्‍ट आचरण अपनाने की परीधी में आता है। उन्होंने भाजपा से राजपूत की उम्मीदवारी वापस लेने की मांग की। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

दैत्यों के साथ जो होता है, वही हुआ, महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर बोलीं कंगना रनौत

मराठवाड़ा में महायुति की 46 में से 40 सीटें, क्या फेल हो गया मनोज जरांगे फैक्टर

संभल मामले में अखिलेश यादव का बड़ा बयान, हिंसा के लिए इन्‍हें ठहराया जिम्मेदार

बावनकुले ने बताया, कौन होगा महाराष्‍ट्र का अगला मुख्‍यमंत्री?

सभी देखें

नवीनतम

राजस्थान सरकार में हुआ विभागों का बंटवारा, जानिए किसे क्‍या मिला?

छत्तीसगढ़ में मंत्रियों को मिले विभाग, मध्य प्रदेश में अभी भी इंतजार

मोहन के मंत्री तय, 18 कैबिनेट, 6 स्वतंत्र प्रभार, 4 राज्य मंत्रियों ने ली शपथ

मिलान से मेवात आईं, अशोक गहलोत के मंत्री को दी पटखनी, कौन हैं नौक्षम चौधरी?

राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा किस दिन लेंगे शपथ? तारीख आ गई सामने

अगला लेख