Madhya Pradesh election news : इंदौर विधानसभा क्रमांक 1 से भाजपा प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय ने एक मंच से कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सच बताऊं तो चुनाव लड़ने की मेरी एक प्रतिशत भी इच्छा नहीं है। उन्होंने कहा कि वे चुनाव प्रचार करना चाहते थे, रोज 5-7 सभाएं करने का प्लान भी बनाया था।
उन्होंने कहा कि जो सोचो वह हमेशा होता नहीं भगवान की इच्छा यही थी तो यही सही, पार्टी का आदेश सर्वोपरि है। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि मेरे क्षेत्र की जनता मेरी भगवान है। मुख्यमंत्री को भी मेरे सामने उतार दो तो भी मैं उन्हें चुनाव हरा दूंगा। मुझे लगता है इंदौर से तो अमित शाह और मोदी भी लड़ सकते हैं।
इस सीट पर कैलाश विजयवर्गीय का मुकाबला कांग्रेस नेता और वर्तमान विधायक संजय शुक्ला से लगभग तय नजर आ रहा है। संजय शुक्ला ने पिछले चुनाव में सुदर्शन गुप्ता को 8 हजार वोटों से हराया था। पार्टी ने अभी टिकट की घोषणा नहीं की है लेकिन उनका यहां से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ना तय है।
इस बीच रमेश मेंदोला ने एक सवाल के जवाब पर कहा कि संजय भी हमारे अच्छे दोस्त रहे हैं परंतु अब चुनाव में आमना सामना हो यह जरूरी नहीं। मुझे लगता है वह अपना टिकट बदलवाकर एक नंबर की जगह कहीं और से मांगेंगे।
बहरहाल कैलाश विजयवर्गीय को टिकट मिलने से इंदौर की यह सीट पूरे देश में चर्चा का विषय बन गई है। कार्यकर्ताओं में उत्साह दिखाई दे रहा है। बुधवार को भी सुदर्शन गुप्ता, टीनू जैन समेत इस सीट से दावा कर रहे लगभग सभी दावेदार कैलाश विजयवर्गीय के साथ नजर आए।
Edited by : Nrapendra Gupta