Narendra Modi: तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष जी. किशन रेड्डी (G. Kishan Reddy) ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) क्रमश: 1 और 3 अक्टूबर को महबूबनगर और निजामाबाद में 2 सार्वजनिक रैलियों को संबोधित करेंगे। भाजपा की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि केंद्रीय मंत्री रेड्डी ने आज मंगलवार को बैठक की व्यवस्था का निरीक्षण करने के लिए निजामाबाद का दौरा किया।
इसमें कहा गया है कि प्रधानमंत्री मोदी कई परियोजनाओं की शुरुआत और शिलान्यास करेंगे। पार्टी का लक्ष्य सभाओं में भारी भीड़ जुटाना है। रेड्डी ने बताया कि केंद्र ने पिछले 9 वर्षों के दौरान तेलंगाना को 9 लाख करोड़ रुपए दिए हैं।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta