डिंडौरी में सीएम शिवराज ने पूछा- आपके मामा को मुख्यमंत्री बनना चाहिए कि नहीं?

Webdunia
शनिवार, 7 अक्टूबर 2023 (09:35 IST)
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को डिंडौरी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए लोगों से पूछा कि मामा को मुख्यमंत्री बनना चाहिए कि नहीं, फिर उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार आना चाहिए कि नहीं? साथ ही उन्होंने पूछा कि मैं अच्छी सरकार चला रहा हूं या बुरी सरकार चला रहा हूं?

दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को चरण पादुका कार्यक्रम के लिए डिंडौरी पहुंचे थे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने नगर में कॉलेज तिराहे से कलेक्ट्रेट तिराहे तक लगभग 1 किलोमीटर का रोड शो किया। रोड शो के दौरान ही सामाजिक संगठनों के लोगों से और कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। लोगों से अपने मुख्यमंत्री बनने के बारे में पूछने वाले सीएम शिवराज के इस बयान की भी चर्चा हो रही है। बता दें कि फिलहाल भाजपा ने सीएम चेहरे के बारे में किसी तरह का कोई खुलासा नहीं किया है। ऐसे में मध्यप्रदेश में सीएम पद के लिए दावेदारी दिलचस्प हो सकती है।

सास और पति भी सम्मान दे रहे हैं : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने लाडली बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं मुख्यमंत्री नहीं तुम लोगों का भाई हूं। मैंने राखी बंधवाई है, इसलिए मेरी बहनें तकलीफ में कैसे रह सकती है। इसलिए मैंने लाडली बहनों के खाते में एक हजार रुपए डालने शुरू किए। मैंने बहनों को पैसा नहीं सम्मान दिया है। अब घर में सास भी और पति भी सम्मान दे रहे है।

मेरे साथ आज सभी संकल्प लें : मैं बड़ा भाग्यशाली भाई हूं, मेरी प्रदेश में एक करोड़ 32 लाख लाडली बहनें है। एक हजार रुपए देता हूं, तो 15 हजार करोड़ रुपए लगते है। जैसे-जैसे पैसे का जुगाड़ होता जाएगा आपकी राशि बढ़ती जाएगी। उसे तीन हजार रुपए तक ले जाऊंगा। मेरे साथ आज सभी संकल्प लें कि जो आपके हित में काम करेगा। उसी के साथ है इसलिए आप बताओं मैं अच्छा काम कर रहा हूं कि नहीं। मुख्यमंत्री बनूं कि नही? मोदी जी प्रधानमंत्री बने कि नहीं इसलिए संकल्प लीजिए और भारत माता की जय बोलिए।

बता दें कि मध्यप्रदेश में चुनावी रण जोरों पर है। हालांकि भाजपा की तरफ से अभी प्रदेश के सीएम चेहरे के लिए किसी तरह का खुलासा नहीं किया गया है। इसके साथ ही विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने दिग्गजों को टिकट देकर मैदान में उतारा है।
Edited by navin rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सैम पित्रोदा को फिर मिली बड़ी जिम्‍मेदारी, इंडियन ओवरसीज कांग्रेस का प्रमुख बनाया

क्या जय फिलिस्तीन कहने पर जा सकती है ओवैसी की लोकसभा सदस्यता?

Rahul Gandhi salary: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की कितनी होगी सैलरी, कितनी होगी ताकत

भारत और अफगानिस्तान के बीच फाइनल की दुआ कर रहे हैं अफगान शरणार्थी

Liquor Policy Case : 3 दिन की CBI रिमांड पर रहेंगे अरविंद केजरीवाल, विशेष अदालत ने सुनाया फैसला

सभी देखें

नवीनतम

राजस्थान सरकार में हुआ विभागों का बंटवारा, जानिए किसे क्‍या मिला?

छत्तीसगढ़ में मंत्रियों को मिले विभाग, मध्य प्रदेश में अभी भी इंतजार

मोहन के मंत्री तय, 18 कैबिनेट, 6 स्वतंत्र प्रभार, 4 राज्य मंत्रियों ने ली शपथ

मिलान से मेवात आईं, अशोक गहलोत के मंत्री को दी पटखनी, कौन हैं नौक्षम चौधरी?

राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा किस दिन लेंगे शपथ? तारीख आ गई सामने

अगला लेख
More