Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

क्यों CM शिवराज सिंह के घर पहुंच गए उनके ही प्रतिद्वंद्वी विक्रम मस्ताल?

Advertiesment
हमें फॉलो करें vikram mastal and shivraj
, सोमवार, 30 अक्टूबर 2023 (11:53 IST)
MP Election 2023 : मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों के दौरान दिलचस्प वाकये सामने आ रहे हैं। एक ऐसा ही वाकया हाल ही में सामने आया है। जिसमें सीएम शिवराज सिंह चौहान के सामने चुनाव लड रहे कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम मस्ताल सीएम शिवराज के घर ही वोट मांगने पहुंच गए। सीएम के घर उनके ही प्रतिद्वंदी को देखकर लोग हैरान रह गए।

दरअसल, बुधनी विधानसभा से प्रदेश के सीएम शिवराज चुनाव मैदान में हैं। उनके सामने कांग्रेस के विक्रम मस्ताल को उतारा गया है। लेकिन गृह ग्राम जैत में उस समय लोग हैरत में पड़ गए, जब कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम मस्ताल चुनाव प्रचार के दौरान वोट मांगने सीएम शिवराज के घर पहुंच गए।

परिवार से की मुलाकात : कांग्रेस प्रत्याशी ने बीजेपी उम्मीदवार शिवराज के भाई नरेंद्र सिंह चौहान के परिवार के लोगों से मुलाकात की। यह खबर सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है। लोग इस राजनीतिक वाकये के बारे में चर्चा कर रहे हैं। आखिर एक कांग्रेस प्रत्याशी का अपने ही प्रतिद्वंदी के घर वोट मांगने के लिए जाने वाली घटना से लोग चर्चा करने लगे।

बता दें कि सीएम शिवराज सिंह बुधनी सीट से लंबे समय से चुनावी मैदान में उतर रहे हैं। बता दें कि हाल ही में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने यह बात भी कही थी कि कांग्रेस ने शिवराज के सामने कमजोर प्रत्याशी उतारा है। हाल ही में कांग्रेस में इस तरह की बयानबाजी से नौंकझौक की स्थिति भी देखी गई थी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

MP Chunav : 'अगले 4 दिन में देख लेना' राजस्थान की तरह एमपी में भी होगा, दिग्विजय के आरोपों से सनसनी