कुलपति के मंसूबों पर पानी फिरा

Webdunia
उच्च शिक्षा मंत्री अर्चना चिटनीस ने देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजकमल को उनसे मुलाकात का प्रयोजन पता चलते ही उलटे पैर लौटा दिया।

दरअसल उच्च शिक्षा मंत्री गुरुवार को विदिशा लोकसभा क्षेत्र के प्रवास के दौरान कुछ देर के लिए अपने सरकारी बंगले पर रुकी थीं, तभी वहाँ कुलपति प्रो. राजकमल पहुँच गए। श्रीमती चिटनीस ने जब कुलपति के आने का कारण जानना चाहा तो उन्हें बताया गया कि राजकमल चाहते हैं कि पर्चा लीक कांड में विश्वविद्यालय के जिन अफसरों को निलंबित किया गया है, उन्हें बहाल कर दिया जाए। कुलपति की दलील थी कि जाँच तो चलती रहेगी, लेकिन अफसरों की बहाली हो जानी चाहिए।

सूत्रों का कहना है कि श्रीमती चिटनीस ने यह साफ कर दिया कि जाँच पूरी हुए बगैर और उसके निष्कर्षों को देखे बगैर वे कोई फैसला नहीं कर सकतीं। उनका मानना है कि ऐसा करने से गलत संदेश जाएगा।

नईदुनिया से बातचीत में श्रीमती चिटनीस ने इस बात से साफ इंकार किया कि उनकी कुलपति से कोई मुलाकात हुई है। उनका कहना है कि कुलपति उनसे मिलना जरूर चाहते थे। इस पूरे प्रकरण में यह बात समझ से परे है कि कुलपति आरोपी अफसरों को क्यों बचाना चाह रहे हैं।

गौरतलब है कि देवी अहिल्या विवि का बीकॉम फाइनल का पर्चा परीक्षा के एक दिन पूर्व स़ड़कों पर बिकता पाया गया था। मामला उजागर होने पर उच्च शिक्षा विभाग ने डिप्टी रजिस्ट्रार, प्रेस नियंत्रक और पेपर सेटर को निलंबित कर दिया था।

गुरुवार को कुलपति से मुलाकात होने के बारे में श्रीमती चिटनिस द्वारा इंकार किए जाने से भ्रम बना रहा।

Show comments

जरूर पढ़ें

प्रधानमंत्री मोदी ने शरद पवार को सीट पर बैठाया, पानी भी पिलाया, लोगों ने बजाईं तालियां

क्या फडणवीस से नाराज हैं एकनाथ शिंदे? क्यों कहा- मुझे हल्के में मत लेना

बाबा के बुल्डोजर का खौफ, मुस्लिमों ने खुद गिराई 1857 में बनी ब्रिटिशकालीन मस्जिद

इजराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू बुरी तरह भड़के, कहा- हमास से लेंगे बदला

यूपी होमगार्ड का कितना है वेतन, 44000 से ज्यादा पद खाली

सभी देखें

नवीनतम

अखिलेश ने साधा यूपी सरकार पर निशाना, कहा- जो अपने काम में असफल होते हैं, वो लक्ष्य की समय सीमा बदलते हैं

छत्तीसगढ़ में अब चौबीसों घंटे और सातों दिन खुली रहेंगी दुकानें, राज्य सरकार का फैसला

भारतीय मूल के अरबपति की बेटी ने सुनाई दास्तान, युगांडा जेल में मैंने मानवाधिकारों का घोर उल्लंघन झेला

सस्ता होगा पेट्रोल डीजल, मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दिए संकेत

राजस्थान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बने मदन राठौड़, रूपाणी ने की निर्वाचन की औपचारिक घोषणा