पन्ना में प्रतिवर्ष डेढ़ हजार प्राणियों की मौत

Webdunia
सोमवार, 8 मार्च 2010 (17:17 IST)
मध्यप्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व क्षेत्र में सड़क दुर्घटना और शिकार की घटनाओं में प्रतिवर्ष औसतन डेढ़ हजार वन्य प्राणी मारे जाते हैं।

राज्य के आला वन अधिकारियों की कल यहाँ हुई उच्च स्तरीय बैठक के बाद पन्ना टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक आ र. श्रीनिवास मूर्ति ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बैठक में बाघों के संरक्षण समेत सभी पहलुओं पर चर्चा हुई है, लेकिन वन्य प्राणियों के शिकार का मुद्दा गंभीर था।

उन्होंने बताया कि लगभग 543 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल वाले इस रिजर्व में औसतन डेढ़ हजार वन्य प्राणी प्रतिवर्ष शिकार या सडक दुर्घटना में मारे जाते हैं। इस पर रोक लगाने की प्रभावी पहल करने की जरूरत है। वन्य प्राणियों के सरंक्षण में आम जनता का समर्थन कैसे प्राप्त किया जाए इस पर भी बैठक में चर्चा की गई।

प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य प्राणी) आरएस नेगी ने बैठक के बाद चर्चा में कहा कि रिजर्व क्षेत्र में पूर्व में जो गलतियाँ हुई उनकी पुनरावृत्ति नही हो यह सुनिश्चित किया जाएगा। नेगी ने कहा कि अब हमारा यह प्रयास रहेगा कि पन्ना टाइगर रिजर्व पुनः अपना गौरव हासिल कर सके।

बैठक में प्रदेश के प्रमुख सचिव वन. एम.के. राय, प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्य प्राणी श्री नेगी, पन्ना टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक श्री मूर्ति, वन विभाग के अन्य अधिकारी और पन्ना व छतरपुर जिले के कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक भी उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय जाँच दल द्वारा गत वर्ष मार्च में पन्ना टाइगर रिजर्व क्षेत्र के बाघ विहीन होने का खुलासा करने बाद राज्य शासन ने पुनः एक जाँच कमेटी बनाई जिसने अपनी रिपोर्ट शासन को सौप दी है। प्रदेश के वन मंत्री सरताज सिंह ने भी रिजर्व क्षेत्र से बाघों के गायब होने के मामले की केंद्रीय जाँच ब्यूरों सीबीआई से जाँच कराने की मंशा जाहिर की है। (वार्ता)

Show comments

जरूर पढ़ें

PoK तुरंत छोड़ दे Pakistan, बलूच नेताओं की धमकी, अब क्या करेगा आतंकिस्तान

पहले भी महिलाओं पर दिए बयानों से विवाद में रहे है मंत्री विजय शाह, पुलिस ने भी की थी पिटाई

देश की पहली महिला राफेल पायलट हैं शिवांगी सिंह, जिन्हें पकड़ने का पाकिस्तान ने किया झूठा दावा, जानिए उनकी कहानी

Bhargavastra : आ गया दुश्मनों के ड्रोन्स का काल, Pakistan और China के हर वार को आसमान में ही कर देगा भस्म, देखें Video

itel A90 : 7000 रुपए से भी कम कीमत में लॉन्च हुआ iPhone जैसा दिखने वाला स्मार्टफोन

सभी देखें

नवीनतम

आदिवासी वोटर्स की नाराजगी के डर से नहीं हो रहा मंत्री विजय शाह का इस्तीफा?

ट्रंप का एक और दावा, भारत ने जीरो टैरिफ लगाने की पेशकश की

भारत ने नहीं बनाया पाकिस्तान के परमाणु केंद्रों को निशाना, नहीं हुआ रेडिएशन

ब्रिटिश लेखक ने क्‍या कहा Operation Sindoor के बारे में, पश्चिमी देशों को दी ये सलाह

गंगानगर जिले के सीमावर्ती इलाके में मिला संदिग्ध ड्रोन, पुलिस जुटी जांच में