बजरंग दल के गौरक्षा प्रमुख की हत्या

Webdunia
गुरुवार, 5 नवंबर 2009 (15:33 IST)
पुराना भोपाल शहर बजरंग दल ईकाई के गौ-रक्षा प्रमुख दीनदयाल शर्मा की कल रात यहाँ हत्या कर दी गई। घटना के समय वह एक मंदिर में पूजा कर रहे थे।

निशातपुरा पुलिस थाना सूत्रों ने बताया कि इस हमले में दो लोग घायल भी हैं, जिनका पीपुल्स अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना के बाद से इलाके में तनाव है। एहतियात के तौर पर इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

उन्होंने बताया कि शर्मा मूलत: सबरी नगर के रहने वाले थे और उन्होंने पीपुल्स पब्लिक स्कूल के गेट के पास एक आश्रम बनाया था। इसी आश्रम में एक मंदिर बनाकर हनुमानजी की प्रतिमा स्थापित की गई थी। वर्तमान में वह आश्रम में रहते थे और पूजा-पाठ करते थे।

कल रात जब वह आश्रम के इस मंदिर में पूजन-आरती कर रहे थे, उनके साथ माखन सिंह, जादूगर दिनेश शर्मा, मनीष कुमार, भूरा एवं त्रिशूल वाले बाबा समेत काफी संख्या में लोग थे। इसी दौरान इलाके के बदमाश अकबर इरानी, अथर खान तथा बजरंग दल के पूर्व नेता जितेन्द्र पवार उर्फ जीतू एवं जयप्रकाश शिवहरे सहित एक दर्जन हथियारबंद लोग मंदिर परिसर में घुसे और हमला बोल दिया।

सूत्रों ने बताया कि हमलावरों के पास बंदूक के अलावा तलवार, चाकू एवं डंडे थे। मंदिर में घुसते ही उन्होंने शर्मा पर ताबड़तोड हमला किया और फरार हो गए। शर्मा को तत्काल पीपुल्स अस्पताल ले जाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हमले में जादूगर दिनेश शर्मा और मनीष कुमार घायल हो गए, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।

घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी पुलिस अधीक्षक रूचिवर्धन श्रीवास्तव, नगर पुलिस अधीक्षक रामसनेही मिश्र सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुँच गए तथा स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया।

निशातपुरा पुलिस थाने में आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी गई है। पीपुल्स अस्पताल के सामने एकत्रित हुए बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने वहाँ जमकर हंगामा और चक्काजाम किया।

उन्होंने बताया कि हत्यारों की तलाश में पुलिस ने लगभग आधा दर्जन स्थानों पर छापामार कार्रवाई की है। पुलिस की अलग-अलग टीमें रवाना की गई है, लेकिन अब तक उनका कोई पता नहीं चला है।

Show comments

जरूर पढ़ें

Delhi : दिल्ली में CM के बंगले को लेकर फिर घमासान, AAP और कांग्रेस ने रेखा गुप्ता पर लगाए आरोप

पाकिस्तान ने दिखाया असली रंग, UNSC का अध्यक्ष बनते ही उठाया कश्मीर मुद्दा, चालबाजियों से कैसे निपटेगा भारत

ESIC की नियोक्ता और कर्मचारी पंजीकरण योजना शुरू, जानिए कब तक रहेगी लागू

Hero का सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida VX2 हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

क्या है केन्द्र सरकार की ELI Scheme, कैसे मिलेंगे आपको 15000 रुपए, क्या है पात्रता और शर्तें

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: बागेश्वर धाम में बड़ा हादसा, टीन शेड गिरने से 1 श्रद्धालु की मौत, 8 घायल

घाना में बोले पीएम मोदी, विकास यात्रा में भारत सिर्फ साझेदार नहीं बल्कि सहयात्री है

दिल्ली हाईकोर्ट ने क्यों लगाई पतंजलि के विज्ञापन पर रोक, क्या है डाबर से इसका कनेक्शन?

भारी बारिश से राजस्थान पानी पानी, अजमेर दरगाह की छत का एक हिस्सा गिरा

Petrol Diesel Prices : कच्‍चे तेल की कीमतों में वृद्धि के बाद पेट्रोल डीजल के ताजा दाम जारी, जानें आपके नगर में क्या हैं भाव