मप्र पुलिस टीम गुजरात रवाना

सरकार गुजरात पुलिस से सतत संपर्क में : शिवराज

Webdunia
सोमवार, 18 अगस्त 2008 (08:59 IST)
अहमदाबाद विस्फोटों में मप्र से लाए गए विस्फोटकों के इस्तेमाल के गुजरात पुलिस के दावे पर मप्र पुलिस फिलहाल मौन है। उसका कहना है कि गुजरात पुलिस ने उसे कोई जानकारी नहीं दी।

इसके बावजूद मप्र पुलिस का एक दल शनिवार को गुजरात रवाना हो गया। वहीं मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि मप्र पुलिस गुजरात के सतत संपर्क में है।

पुलिस महानिदेशक एसके राउत ने रविवार को कहा कि अलबत्ता गुजरात के पुलिस महानिदेशक ने यह जरूर कहा है कि जाँच के लिए शीघ्र ही गुजरात पुलिस का एक दल मप्र आएगा। गुजरात बम धमाकों के सिलसिले में सिमी के सरगना सफदर नागौरी को माँगे जाने पर मप्र पुलिस उसे गुजरात पुलिस को सौंप देगी।

सात लोग हिरासत मे ं- इस बीच, जयपुर सहित देश के विभिन्न हिस्सों में हुए बम विस्फोट के मामलों से जुड़े लोगों को शरण देने के आरोप में राजस्थान पुलिस के विशेष अभियान दल (एसओजी) ने कोटा, बाराँ और निवाई में पिछले २४ घंटों में 7 लोगों को हिरासत में लिया है। लेकिन कोटा एवं निवाई पुलिस ने किसी को हिरासत में लेने से स्पष्ट इनकार कर दिया है।

रिमांड पर सौंपा- उधर अहमदाबाद में शनिवार को गिरफ्तार 9 आरोपियों को रविवार को अदालत ने १४ दिन की रिमांड पर भेज दिया। इस कांड के मास्टर माइंड मुफ्ती अबू बशीर को गत दिवस उप्र के आजमगढ़ से गिरफ्तार कर यहाँ लाया गया था। गुजरात पुलिस का दावा है कि उसने अहमदाबाद सहित देश के अन्य भागों के श्रृंखलाबद्ध विस्फोटों की गुत्थी सुलझा ली है।

गुजरात पुलिस के उज्जैन आने की चर्चा- अहमदाबाद धमाकों के मास्टर माइंड मुफ्ती अबू बशीर की गिरफ्तारी के बाद सिमी का नाम आने से गुजरात पुलिस के उज्जैन आने की अटकलें रविवार को दिनभर चलती रहीं।

सूत्रों का कहना है कि गुजरात पुलिस को सिमी के कई संदिग्धों का सुराग मिला है। इन संदिग्धों का कार्यक्षेत्र भी उज्जैन या उसके आसपास रहा है। आईजी डॉ. एमपी द्विवेदी ने इस संबंध में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। गुजरात पुलिस ने मुझसे कोई सपंर्क नहीं किया है।

इस बीच मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने जबलपुर में कहा कि जाँच एजेंसियाँ सिमी के नेटवर्क पर कड़ी नजर रखे हुए है। सिमी के सरगना सफदर नागौरी को मध्यप्रदेश पुलिस ने ही पकड़ने में सफलता हासिल की है।

केरल में हुआ था ट्रेनिंग कैम्प- एक टीवी चैनल के मुताबिक कर्नाटक से गत जनवरी में सिमी आतंकवादी नासिर को गिरफ्तार किया गया था। नासिर के नार्को टेस्ट में कई राज सामने आए। फरवरी में मिली नार्को टेस्ट रिपोर्ट के अनुसार सफदर नागौरी ने केरल के जंगलों में ट्रेनिंग कैम्प लगाया था, जिसमें तीन दर्जन आतंकियों ने हिस्सा लिया था।

इसमें जावेद शेख भी शामिल था जो अहमदाबाद विस्फोटों में संदिग्ध है। आश्चर्य की बात है कि संबंधित राज्य सरकारों को इसकी जानकारी थी, फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हो पाई। ( नईदुनिया)

Show comments

जरूर पढ़ें

विरोधियों पर बरसे आदित्य ठाकरे, बोले- धमकाने वालों को बर्फ की सिल्ली पर सुलाएंगे

जिस SDM अमित चौधरी को नरेश मीणा ने थप्पड़ मारा, उसने क्या कहा...

नाबालिग पत्नी से यौन संबंध बनाना पड़ा महंगा, 10 साल कैद की सजा बरकरार

महाराष्‍ट्र में मतदान का मौका चूक सकते हैं 12 लाख से ज्यादा गन्ना किसान, जानिए क्या है वजह?

क्यों नीला होता है पानी की बोतल के ढक्कन का रंग? रोचक है इसके पीछे की वजह

सभी देखें

नवीनतम

प्रधानमंत्री मोदी पर बरसे मल्लिकार्जुन खरगे, बोले- गलतियां बताने वालों को जेल में डाल देते हैं

हिन्दू तुम्हारी मस्जिदों में घुसें तो जूते मारो, बंटोगे तो कटोगे नारे पर बाबा बागेश्वर का बड़ा बयान

झांसी अस्पताल हादसे ने विवेक विहार अग्निकांड की ताजा कीं यादें

PM मोदी की याददाश्त कमजोर, भूलने की बीमारी, महाराष्ट्र में ऐसा क्यों बोले राहुल गांधी

डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर बाबा महाकाल को 200 अमेरिकी डॉलर की माला चढ़ाने वाला भक्त लापता