एक जेल में नहीं रहेंगे सिमी के ओहदेदार

Webdunia
शुक्रवार, 8 अगस्त 2008 (16:46 IST)
इंदौर के सेंट्रल जेल में बंद सिमी के आला ओहदेदारों को मध्यप्रदेश के अलग-अलग जेलों में भेजने के आदेश जारी किए गए हैं।

माना जा रहा है कि खुफिया एजेंसी की सलाह पर सतर्कता बरतते हुए यह कदम उठाया गया है, जिसके मुताबिक मौजूदा हालात में प्रतिबंधित संगठन के खूँखार ओहदेदारों को एक जगह रखना खतरे से खाली नहीं है।

उच्च पदस्थ सूत्रों ने कहा प्रदेश के जेल विभाग ने सेंट्रल जेल प्रशासन से कहा है कि व सिमी ओहदेदारों को प्रदेश के रीवा, सीधी, सतना, शहडोल, नरसिंहगढ़, छिंदवाड़ा, होशंगाबाद, दतिया और टीकमगढ़ की जेलों में भेजने की तैयारी करे।

सूत्रों के मुताबिक सेंट्रल जेल में फिलहाल सिमी से जुड़े 19 लोग बंद हैं। इनमें सिमी सरगना नागौरी समेत संगठन के नौ ओहदेदार भी शामिल हैं, जबकि शेष चार ओहदेदार को पुराने मामलों में पेशी के लिए अदालती आदेश के आधार पर पिछले दिनों कर्नाटक भेजा गया है।

सूत्रों ने कहा कि सिमी के इन तेरह आला ओहदेदारों को इंदौर से 27 मार्च को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस हिरासत के दौरान इनसे लंबी पूछताछ की गयी। बाद में अदालत ने इन्हें न्यायिक हिरासत के तहत शहर के सेन्ट्रल जेल भेज दिया गया।

सूत्रों के मुताबिक सेन्ट्रल जेल में सिमी ओहदेदारों की मौजूदगी के मद्देनजर सतर्कता और सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए हैं, जो क्षमता से करीब तीन गुना ज्यादा कैदियों का बोझ ढो रहा है। गौरतलब है कि बेंगलुरु और अहमदाबाद के हालिया आतंकी धमाकों में शक की सुई सिमी की तरफ घूमी हुई है।

Show comments

जरूर पढ़ें

बादल फटने, बाढ़ और भूस्खलन के लिए कौन है जिम्‍मेदार, जलवायु वैज्ञानिक ने दिया यह जवाब...

बिहार में वोटर लिस्ट विवाद के बीच चुनाव आयोग ने दी बड़ी राहत, बिना दस्तावेज के जमा करा सकेंगे गणना फॉर्म

चीन में बड़े बदलाव की आहट, क्या शी जिनपिंग 12 साल बाद छोड़ने जा रहे सत्ता? ताकत का बंटवारा क्यों कर रहा ड्रैगन का राजा

बिहार में वोटिंग लिस्ट पर बवाल, महुआ मोइत्रा ने सुप्रीम कोर्ट में दी EC के फैसले को चुनौती

ब्राजील पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, कांग्रेस को क्‍यों याद आया 2012 का शिखर सम्मेलन

सभी देखें

नवीनतम

आतंकवादियों के खिलाफ प्रतिबंध लगाने में कोई हिचकिचाहट नहीं होनी चाहिए, ब्रिक्स में बोले PM मोदी

उज्जैन में मुहर्रम के दौरान बवाल, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

9 जुलाई से पहले भारत-अमेरिका अंतरिम व्यापार समझौते पर गेंद वाशिंगटन के पाले में

Maharashtra : भाषा विवाद में कूदे दिनेश निरहुआ, ठाकरे बंधुओं को दी यह चेतावनी

बादल फटने, बाढ़ और भूस्खलन के लिए कौन है जिम्‍मेदार, जलवायु वैज्ञानिक ने दिया यह जवाब...