कांग्रेस के 40 बागी निशाने पर

इंदौर के पंकज संघवी का भी नाम

Webdunia
भोपाल। विधानभसा चुनाव में कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ भीतरघात करने के मामले में लगभग 40 कांग्रेस नेताओं को 'नामजद' किया है। इन सभी पर कार्रवाई की तैयारी है। इनमें इंदौर के पंकज संघवी का नाम भी है।

जानकारी के अनुसार प्रदेश कांग्रेस ने भीतरघातियों पर नजर रखने के विशेष इंतजाम किए थे। दो दर्जन ऐसे विधानसभा क्षेत्र भी चिह्नित किए थे, जिनमें सेबोटेज का खतरा सबसे ज्यादा था। चुनाव के दौरान इन क्षेत्रों से बकायदा रिपोर्टें बुलाई जाती रहीं। इसके बाद 40 भीतरघातियों की 'फाइल' तैयार करके कार्रवाई शुरू कर दी गई जिन्हें अनुशासन समिति कुछ दिनों में निष्कासित करने जा रही है।

चार नाम महत्वपूर्ण : सूत्र बताते हैं कि इस सूची में कम से कम चार नाम महत्वपूर्ण हैं, इनके अलावा जिलों में स्थानीय स्तर पर काम कर रहे नेता भी हैं। इंदौर के पंकज संघवी का नाम भी है जिन पर इंदौर में कांग्रेस प्रत्याशी शोभा ओझा के खिलाफ काम करने का आरोप है। संघवी ने नोटिस का जवाब देकर आरोप को गलत बताया है। उनके जवाब को प्रदेश प्रभारी वी. नारायण सामी के पास भेज दिया गया है।

प्रदेश कांग्रेस के संगठन महामंत्री राजीवसिंह स्वीकारते हैं कि कुछ नेताओं पर कार्रवाई के लिए अनुशासन समिति विचार कर रही है। बताया जाता है कि अभी जिन नेताओं पर कार्रवाई की जानी है उन्हें लेकर पार्टी के सामने कुछ 'दुविधा' है, क्योंकि इनमें से कुछ कांग्रेस के बड़े नेताओं के खास समर्थक हैं।

32 बागियों को निकाला था : कांग्रेस ने 14 नवंबर को 32 बागियों को पार्टी से निष्कासित किया था। इनमें पूर्व मंत्री बालेन्दु शुक्ल, मुकेश नायक, शंकरप्रताप सिंह, मानवेन्द्रसिंह भी शामिल थे। ये चारों ही टिकट नहीं मिलने पर दूसरी पार्टियों के टिकट और निर्दलीय के रूप में चुनाव में कूद पड़े थे। (नईदुनिया)

Show comments

जरूर पढ़ें

Rekha Gupta : पहली कैबिनेट बैठक में CM रेखा गुप्ता ने लिए 2 बड़े फैसले

...तो यह अमेरिका के प्रति अन्याय होगा, भारत को लेकर ट्रंप ने दिया चौंकाने वाला बयान

इंदौर में आसाराम की हर गतिविधि पर नजर रख रही पुलिस की सीक्रेट टीम

Gold : सोने की ऊंची छलांग, कीमत सुन उड़ जाएंगे होश, चांदी भी 99000 के पार

कैलाश विजयवर्गीय ने क्‍यों कहा, यदि शिवाजी महाराज नहीं होते तो मेरा नाम कलीमुद्दीन होता

सभी देखें

नवीनतम

RSS ने मुझे देश के लिए जीने की प्रेरणा दी है : मोदी

Odisha: नेपाली छात्रा की आत्महत्या के बाद क्या बोला विदेश मंत्रालय

चीन ने दिखाए तेवर, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच तस्मान सागर में किया लाइव फायर अभ्यास

बांझपन परीक्षण में फेल हुए 9 इंजेक्‍शन, इनमें से 4 इंदौर के, अब कर्नाटक में नहीं बिक सकेंगे

LIVE: प्रयागराज महाकुंभ नगर के सेक्टर 25 में लगी आग