मप्र में मतदान कार्य के लिए आंध्र की पुलिस

Webdunia
मंगलवार, 25 नवंबर 2008 (14:17 IST)
मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में शांतिपूर्ण स्वतंत्र मतदान कराने के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देश पर आंध्रप्रदेश के विशेष सशस्त्र बल की चार कंपनियाँ तैनात की जाएँगी।

जिले में 27 नवम्बर को होने वाले चुनाव के लिए यहाँ हुई जोनल अधिकारियों, सेक्टर मजिस्ट्रेटों, निर्वाचन अधिकारियों की बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक मनजीतसिंह नारंग ने बताया कि जिले में निर्विघ्न एवं निष्पक्ष मतदान कराने के लिए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी और निर्वाचन आयोग के निर्देश पर आंध्रप्रदेश के विशेष सशस्त्र बल की चार कंपनियाँ की तैनाती भी जिले में की जाएँगी।

नारंग ने बताया कि जिले में कुल 1335 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं जिनमें 369 मतदान केन्द्रों को अति संवेदनशील और संवेदनशील माना गया है। जितने भी संवेदनशील मतदान केन्द्र हैं, उनमें दो वर्दीधारी पुलिस की तैनाती की जाएगी। साथ ही किसी एक स्थान पर जहाँ तीन मतदान केन्द्र से अधिक हैं। वहाँ हेड कांस्टेबल स्तर पर पुलिस अधिकारी भी लगाया गया है। 934 मतदान केन्द्र सामान्य हैं तथा वहाँ एक एक वर्दीधारी की तैनाती की गई है। इसके साथ एक विशेष पुलिस अधिकारी को भी तैनात किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि 88 सर्कलों में पुलिस मोबाइल चलेगी तथा इसके अलावा प्रत्येक थाने एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट की कंबाइंड मोबाइल एवं एसडीओपी एवं नगर निरीक्षक की मोबाइल मय फोर्स निरन्तर भ्रमण करती रहेगी तथा पूरे जिले में रिजर्व बल की व्यवस्था की जाएगी।

Show comments

जरूर पढ़ें

दुनिया में 120 करोड़ सनातनी, 60 करोड़ से ज्यादा ने किया महाकुंभ स्नान

शादी का सपना लेकर 50 युवक-युवतियां पहुंचे राजकोट, आयोजक फरार

नीतीश पुत्र की राजनीति में एंट्री की तैयारी, जानिए कितने पढ़े-लिखे हैं निशांत कुमार

दिल्ली में अकबर रोड के साइनबोर्ड पर कालिख पोती, छत्रपति शिवाजी के पोस्टर चिपकाए

अब कोई आफताब किसी श्रद्धा को हैवानियत का शिकार नहीं बना पाएगा

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: मन की बात में PM मोदी बोले, चैंपियंस ट्राफी चल रही है, देश में हर तरफ क्रिकेट का माहौल

मेलोनी ने किया ट्रंप का समर्थन, इस तरह किया पीएम मोदी को याद

एलन मस्क का फेडरल कर्मचारियों को ईमेल, 48 घंटे में मांगा काम का हिसाब

पंजाब में 20 माह से चल रहा था विभाग, ना कर्मचारी, ना बैठक, अब मंत्री को हटाया

तेलंगाना की सुरंग में फंसे 8 लोगों को बचाने की जंग, मलबे से बढ़ी रेस्क्यू टीम की मुश्किल