कांग्रेस कमर के नीचे वार कर रही है-शिवराज सिंह

Webdunia
गुरुवार, 21 नवंबर 2013 (00:40 IST)
FILE
इंदौर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस अब उन पर झूठे आरोप लगाकर कमर के नीचे हमले कर रही है, ताकि भाजपा को सूबे में लगातार तीसरी बार सत्ता की हैटट्रिक बनाने से रोका जा सके।

शिवराज ने नजदीकी कस्बे महू में भाजपा की चुनावी सभा में कहा, कांग्रेस के नेता परेशान हैं, क्योंकि उन्हें लग रहा है कि प्रदेश में लगातार तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने वाली है। लिहाजा वे अब मुझ पर झूठे आरोप लगाकर कमर के नीचे वार कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर जनता से झूठे वादे कर रही है, जबकि उसकी अगुवाई वाली केंद्र सरकार आम लोगों को कमरतोड़ महंगाई से निजात दिलाने का वादा पूरा करने में नाकाम रही है।

शिवराज ने दिग्विजय सिंह की अगुवाई वाली सूबे की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, दिग्विजय ने मध्यप्रदेश को गड्ढों और अंधेरे का प्रदेश बना दिया था। उन्होंने कहा, इंदौर में प्रस्तावित मेट्रो सेवा के लिए सर्वेक्षण शुरू कर दिया गया है, लेकिन मेट्रो सेवा केवल इंदौर के लिए नहीं रहेगी।

शिवराज ने कहा, इस सेवा को बढ़ाकर महू तक लाया जाएगा। उधर, कांग्रेस ने चुनावी मंच से मुख्यमंत्री की इस घोषणा को आदर्श आचार संहिता का सीधा उल्लंघन करार देते हुए निर्वाचन आयोग से शिकायत की है।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा, शिवराज ने इंदौर में प्रस्तावित मेट्रो सेवा को महू तक बढ़ाने की नई घोषणा करके मतदाताओं को सीधे तौर पर प्रलोभन दिया है। लिहाजा निर्वाचन आयोग को मुख्यमंत्री के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज करना चाहिए। (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

मणिशंकर ने फिर बढ़ाई मुसीबत, 10000 कमरे वाले महल में राम कहां पैदा हुए, दावे से कैसे कह सकते हैं...

अगर आप भी करते हैं मोबाइल से पेमेंट तो पढ़ें जरूर, जल्द ही बंद हो सकते हैं मोबाइल वॉलेट...

बड़ी खबर, सीबीआई विवाद में मोदी सरकार को सुप्रीम कोर्ट ने दिया बड़ा झटका

ट्रंप ने पीएम मोदी को किया फोन, इन महत्वपूर्ण मामलों पर की बात....

पहाड़ों पर भीषण बर्फबारी से हिंदुस्तान बना 'बर्फिस्तान'

सभी देखें

नवीनतम

चेतेश्वर पुजारा शीर्ष तीन में, ऋषभ पंत ने लगाई 21 पायदान की लंबी छलांग

क्या बुर्ज खलीफा को राहुल गांधी के सम्मान में सजाया गया...जानिए वायरल वीडियो का सच...

विपक्ष के वाकआउट के बीच कांग्रेस के प्रजापति बने मप्र विधानसभा के स्पीकर

लड़की आंख मारे... गाने पर छात्रा के साथ एनसीपी सांसद ने लगाए ठुमके...

सवर्णों को 10 फीसदी आरक्षण वाला बिल लोकसभा में पेश