कांग्रेस को आत्मनिरीक्षण की जरूरत-ज्योतिरादित्य सिंधिया

Webdunia
रविवार, 8 दिसंबर 2013 (16:20 IST)
FILE
नई दिल्ली। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में हार स्वीकार करते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रचार समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रविवार को बड़े पुनर्गठन और पार्टी में आत्मनिरीक्षण का आह्वान किया।

सिंधिया ने कहा कि निश्चित रूप से हमारे लिए यह बहुत निराशाजनक है। यह बड़े पुनर्गठन और पार्टी में आत्मनिरीक्षण की जरूरत बताता है। यह कुछ ऐसा है जिसकी हमने कभी कल्पना नहीं की थी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस का प्रदेश नेतृत्व पार्टी की जीत सुनिश्चित करने में नाकामयाब रहा।

उन्होंने कहा कि हम तमाम मोर्चों पर नाकाम हुए, नाकाम और नाकाम। एक बार फिर देखने की जरूरत है... राज्य का सामूहिक नेतृत्व (पार्टी की हार के लिए) जिम्मेदार है। सिंधिया का ख्याल है कि नरेन्द्र मोदी, जिन्होंने राज्य में आक्रामक प्रचार किया, का राज्य पर कोई असर नहीं था। उन्होंने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को उनकी जीत पर बधाई दी।

उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि नरेन्द्र मोदी का कोई प्रभाव था। अगर मध्यप्रदेश में किसी का प्रभाव था तो वे हैं शिवराज सिंह चौहान। मैं उन्हें दिल से बधाई देता हूं। लोकसभा में मध्यप्रदेश की गुना सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले सिंधिया ने कहा कि विधानसभा चुनाव का अगले साल होने वाले आम चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि यह लोकसभा चुनाव के लिए एक प्रतिबिंब नहीं है। 2008 में, याद है कि हमें मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में हार मिली थी, लेकिन हम लोकसभा चुनाव जीते। सिंधिया ने कहा कि राज्य में पार्टी नेतृत्व को मजबूत करने की जरूरत है। हमें राज्य में दलित-ओबीसी संयोजन और पार्टी कैडर पर काम करने की जरूरत है। (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

मणिशंकर ने फिर बढ़ाई मुसीबत, 10000 कमरे वाले महल में राम कहां पैदा हुए, दावे से कैसे कह सकते हैं...

अगर आप भी करते हैं मोबाइल से पेमेंट तो पढ़ें जरूर, जल्द ही बंद हो सकते हैं मोबाइल वॉलेट...

बड़ी खबर, सीबीआई विवाद में मोदी सरकार को सुप्रीम कोर्ट ने दिया बड़ा झटका

ट्रंप ने पीएम मोदी को किया फोन, इन महत्वपूर्ण मामलों पर की बात....

पहाड़ों पर भीषण बर्फबारी से हिंदुस्तान बना 'बर्फिस्तान'

सभी देखें

नवीनतम

चेतेश्वर पुजारा शीर्ष तीन में, ऋषभ पंत ने लगाई 21 पायदान की लंबी छलांग

क्या बुर्ज खलीफा को राहुल गांधी के सम्मान में सजाया गया...जानिए वायरल वीडियो का सच...

विपक्ष के वाकआउट के बीच कांग्रेस के प्रजापति बने मप्र विधानसभा के स्पीकर

लड़की आंख मारे... गाने पर छात्रा के साथ एनसीपी सांसद ने लगाए ठुमके...

सवर्णों को 10 फीसदी आरक्षण वाला बिल लोकसभा में पेश