मप्र में कांग्रेस की सरकार बनेगी-दिग्विजय सिंह

Webdunia
गुरुवार, 5 दिसंबर 2013 (16:49 IST)
FILE
भोपाल। देश के 5 प्रदेशों में हुए विधानसभा चुनाव को लेकर एक्जिट पोल को नकारते हुए कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने इसे रद्दी की टोकरी में फेंकने लायक बताया है। सिंह ने यहां चर्चा करते हुए कहा कि इस प्रकार के सर्वेक्षण पूरी तरह बकवास और रद्दी की टोकरी में फेंकने लायक हैं।

उन्होंने दावा किया कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस 110 से 120 सीट लेकर सरकार बनाने जा रही है और भाजपा 90 सीटों तक सिमटकर रह जाएगी।

एक प्रश्न के उत्तर में सिंह ने मप्र में भाजपा सरकार पर व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) घोटाले के दोषियों को बचाने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस सत्ता में आने के बाद इस पूरे घोटाले की जांच सीबीआई से कराएगी।

उन्होंने व्यापमं द्वारा कुछ और परीक्षा परिणाम घोषित किए जाने पर रोक लगाने की मांग करते हुए कहा कि पिछले दिनों हुए घोटालों को देखते हुए इन सभी पर रोक लगाई जानी चाहिए।

देवास में संघ प्रचारक सुनील जोशी हत्याकांड के संबंध में पूछे जाने पर सिंह ने कहा कि उन्होंने पूर्व में ही कहा था कि इस हत्याकांड में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का हाथ है और उनकी बात पूरी तरह सही साबित हुई है।

सिंह के पुत्र जयवर्धन सिंह ने भी इस अवसर पर कहा कि एक्जिट पोल के नतीजों पर किसी तरह से विश्वास नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि एक्जिट पोल के नतीजों का सच पहले भी सबके सामने आ चुका है। इंडिया शाइनिंग और एक्जिट पोल के दावों की सचाई सबके सामने आ चुकी है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के नतीजे प्रायोजित होते हैं और उनमें कोई दम नहीं होता है। (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

मणिशंकर ने फिर बढ़ाई मुसीबत, 10000 कमरे वाले महल में राम कहां पैदा हुए, दावे से कैसे कह सकते हैं...

अगर आप भी करते हैं मोबाइल से पेमेंट तो पढ़ें जरूर, जल्द ही बंद हो सकते हैं मोबाइल वॉलेट...

बड़ी खबर, सीबीआई विवाद में मोदी सरकार को सुप्रीम कोर्ट ने दिया बड़ा झटका

ट्रंप ने पीएम मोदी को किया फोन, इन महत्वपूर्ण मामलों पर की बात....

पहाड़ों पर भीषण बर्फबारी से हिंदुस्तान बना 'बर्फिस्तान'

सभी देखें

नवीनतम

चेतेश्वर पुजारा शीर्ष तीन में, ऋषभ पंत ने लगाई 21 पायदान की लंबी छलांग

क्या बुर्ज खलीफा को राहुल गांधी के सम्मान में सजाया गया...जानिए वायरल वीडियो का सच...

विपक्ष के वाकआउट के बीच कांग्रेस के प्रजापति बने मप्र विधानसभा के स्पीकर

लड़की आंख मारे... गाने पर छात्रा के साथ एनसीपी सांसद ने लगाए ठुमके...

सवर्णों को 10 फीसदी आरक्षण वाला बिल लोकसभा में पेश