इन मतदाताओं में महिलाएं भी अपने प्रजातांत्रिक अधिकार को ले कर बेहद उत्साहित हैं और भारी संख्या में देखी जा सकती हैं।
राऊ के शहरी क्षेत्र से जुड़े इलाकों में भी कमोबेश यही नजारा देखने को मिल रहा है। भाजपा के उम्मीदवार जीतू जिराती ने कहा कि वे इतनी बड़ी तादाद में मतदान के लिए आए लोगों को देखकर अपनी जीत के प्रति आश्वस्त हैं।
अगले पन्ने पर, संवेदनशील क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा...
चुनाव आयोग और प्रशासन शांतिपूर्ण चुनाव के लिए पुरजोर कोशिश में लगा है। हालांकि कई मतदान केंद्रों पर मोबाइल नहीं ले जाने देने पर लोग बीएलओ तथा सुरक्षाकर्मियों से बहस करते देखे जा रहे हैं। प्रशासन से जुड़े सूत्रों के अनुसार संवेदनशील क्षेत्र होने की वजह से मोबाइल ले जाने पर बंदिश लगा दी गई है।
पूरे क्षेत्र में कड़ी पुलिस सुरक्षा और सीआरपीएफ की कंपनियां सुरक्षा संभाल रही हैं। जिलाधीश और आला पुलिस अधिकारी भी सतत संवेदनशील क्षेत्रों में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था और इंतजाम का जायजा ले रहे है।
महू क्षेत्र में भी मतदाताओं में जोश देखा जा सकता है। इस विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के कद्दावर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और कांग्रेस के अंतरसिंह दरबार डटे हैं। कड़े मुकाबले के कारण इस क्षेत्र को संवेदनशील घोषित कर दिया गया है। व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद हैं, सिर्फ मेडिकल स्टोर खुले हुए हैं।