10 सिंधिया भी मुझे जीतने से नहीं रोक सकते-कैलाश

Webdunia
शुक्रवार, 1 नवंबर 2013 (16:23 IST)
FILE
इंदौर। मध्यप्रदेश में 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों में अपनी सीट बदलवाने में नाकाम उद्योग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने केंद्रीय मंत्री और प्रदेश कांग्रेस की चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया को उनके खिलाफ चुनाव प्रचार की चुनौती दी और महू क्षेत्र से लगातार दूसरी बार जीत का भरोसा जताया।

विजयवर्गीय ने कहा कि एक सिंधिया नहीं, बल्कि 10 सिंधिया भी मेरे खिलाफ चुनाव प्रचार में उतर जाएं, तब भी मैं महू विधानसभा सीट से पिछली बार के मुकाबले तीन गुना ज्यादा वोट से जीतूंगा।’

उन्होंने दावा किया कि सिंधिया के संसदीय क्षेत्र गुना में कांग्रेस की हालत पहले से खराब है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री को भाजपा पर हमला करने से पहले अपने संसदीय क्षेत्र की सुध लेनी चाहिये।

उद्योग मंत्री ने कहा कि सिंधिया अपने लोकसभा क्षेत्र की विधानसभा सीटों पर कांग्रेस को कामयाबी नहीं दिलवा सके। ऐसे में वह मुझे महू क्षेत्र में कैसे पराजित करा सकेंगे।

विजवर्गीय ने प्रदेश कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘कांग्रेस पहले राजा (दिग्विजय सिंह) के चक्कर में थी। अब महाराजा (सिंधिया) के चक्कर में पड़ गई है।’

सूत्रों ने बताया कि विजयवर्गीय आगामी चुनावों में महू विधानसभा क्षेत्र की जगह इंदौर के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक तीन से अपनी किस्मत आजमाना चाह रहे थे। लेकिन भाजपा आलाकमान ने कांग्रेस के गढ़ कहे जाने वाले विधानसभा क्षेत्र क्रमांक तीन से पार्टी की प्रदेश इकाई की उपाध्यक्ष उषा ठाकुर को अपना प्रत्याशी बनाकर चुनावी पंडितों को चौंका दिया।

वर्ष 2008 के विधानसभा चुनावों में विजयवर्गीय ने महू सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अंतरसिंह दरबार को 9,791 मतों से पटखनी दी थी। (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

मणिशंकर ने फिर बढ़ाई मुसीबत, 10000 कमरे वाले महल में राम कहां पैदा हुए, दावे से कैसे कह सकते हैं...

अगर आप भी करते हैं मोबाइल से पेमेंट तो पढ़ें जरूर, जल्द ही बंद हो सकते हैं मोबाइल वॉलेट...

बड़ी खबर, सीबीआई विवाद में मोदी सरकार को सुप्रीम कोर्ट ने दिया बड़ा झटका

ट्रंप ने पीएम मोदी को किया फोन, इन महत्वपूर्ण मामलों पर की बात....

पहाड़ों पर भीषण बर्फबारी से हिंदुस्तान बना 'बर्फिस्तान'

सभी देखें

नवीनतम

चेतेश्वर पुजारा शीर्ष तीन में, ऋषभ पंत ने लगाई 21 पायदान की लंबी छलांग

क्या बुर्ज खलीफा को राहुल गांधी के सम्मान में सजाया गया...जानिए वायरल वीडियो का सच...

विपक्ष के वाकआउट के बीच कांग्रेस के प्रजापति बने मप्र विधानसभा के स्पीकर

लड़की आंख मारे... गाने पर छात्रा के साथ एनसीपी सांसद ने लगाए ठुमके...

सवर्णों को 10 फीसदी आरक्षण वाला बिल लोकसभा में पेश