विश्वास सारंग को निर्वाचन आयोग का नोटिस

Webdunia
बुधवार, 13 नवंबर 2013 (16:08 IST)
FILE
भोपाल। भोपाल के नरेला विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा विधायक एवं 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रत्याशी विश्वास सांरग द्वारा जैन मंदिर को 1 लाख रुपए का दान देने के मामले में निर्वाचन आयोग ने उन्हें आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन मामले में नोटिस दिया है।

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि आयोग ने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भोपाल को निर्देश दिए हैं कि विश्वास सारंग को बुधवार को ही नोटिस पहुंचाया जाए।

आयोग ने जैन मंदिर को 1 लाख रुपए देने के मामले में उन्हें 15 नवंबर को साढ़े 11 बजे तक जवाब देने के लिए बुलाया है। इस मामले में आयोग ने आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन पाया है। यदि वह तय समय पर जवाब नहीं देते हैं, तो उनके खिलाफ एकतरफा कार्रवाई की जाएगी।

बताया जाता है कि गत 27 अक्टूबर को नरेला के भाजपा विधायक विश्वास सारंग शंकराचार्य नगर में एक जैन मंदिर के कार्यक्रम में शामिल हुए थे जिसमें उन्होंने कहा कि ‘तेरा तुझको अर्पण, क्या लागे मेरा’ सब कुछ भगवान का दिया हुआ है।

इस कार्यक्रम में भाजपा विधायक ने कहा था कि भगवान के काम में यदि हम आ जाएं तो इससे बड़ा कोई सौभाग्य नहीं है। मंदिर में जब विकास कार्य चल रहा था, तब मैंने कहा था कि मैं इसमें कुछ पुष्प अर्पित करूंगा, वह पुष्प मैंने बुधवार को अर्पित किए हैं। मेरी तरफ से 1 लाख रुपए की राशि अर्पित की गई है।

इस मामले की शिकायत कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग से की थी। जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा जांच करने पर प्रारंभिक जांच में आचार संहिता का उल्लंघन पाया गया था। इसके बाद आयोग ने कलेक्टर की रिपोर्ट और कार्यक्रम की वीडियोग्राफी बुलाई थी जिसकी आयोग द्वारा जांच की गई। (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

मणिशंकर ने फिर बढ़ाई मुसीबत, 10000 कमरे वाले महल में राम कहां पैदा हुए, दावे से कैसे कह सकते हैं...

अगर आप भी करते हैं मोबाइल से पेमेंट तो पढ़ें जरूर, जल्द ही बंद हो सकते हैं मोबाइल वॉलेट...

बड़ी खबर, सीबीआई विवाद में मोदी सरकार को सुप्रीम कोर्ट ने दिया बड़ा झटका

ट्रंप ने पीएम मोदी को किया फोन, इन महत्वपूर्ण मामलों पर की बात....

पहाड़ों पर भीषण बर्फबारी से हिंदुस्तान बना 'बर्फिस्तान'

सभी देखें

नवीनतम

चेतेश्वर पुजारा शीर्ष तीन में, ऋषभ पंत ने लगाई 21 पायदान की लंबी छलांग

क्या बुर्ज खलीफा को राहुल गांधी के सम्मान में सजाया गया...जानिए वायरल वीडियो का सच...

विपक्ष के वाकआउट के बीच कांग्रेस के प्रजापति बने मप्र विधानसभा के स्पीकर

लड़की आंख मारे... गाने पर छात्रा के साथ एनसीपी सांसद ने लगाए ठुमके...

सवर्णों को 10 फीसदी आरक्षण वाला बिल लोकसभा में पेश