रोप-वे से बढ़ेंगे ग्वालियर में विदेशी पर्यटक

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक है रोप-वे

Webdunia
ND

गालव ऋषि की तपोभूमि कला, संस्कृति व स्थापत्य की दृष्टि से अद्भुत है। ग्वालियर के हर हिस्से में अनूठी ऐतिहासिक विरासतें पर्यटकों को बरबस अपनी ओर खींचती हैं। यहां निर्मित विशाल दुर्ग पर बने महल, अट्टालिकाएं, बुर्ज व कंगूरे देसी-विदेशी पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र रहे हैं।

दुर्ग की अद्भुत वास्तुकला को ज्यादा से ज्यादा सैलानी देख सकें, इस हेतु एक विशेष आकर्षण फूलबाग स्थित बारादरी के पास से दुर्ग के गोपाचल पर्वत के ऊपर एक उड़नखटोला अर्थात रोप-वे बनाने की योजना थी। यह योजना कई बार परवान चढ़ने का प्रयास कर चुकी, पर हर बार हताशा व निराशा ही हाथ लगी।

रोप-वे योजना को यहा आने वाले पर्यटकों में व शहरवासियों में खासा उत्साह है। शहर का हर शख्स चाहता है कि रोप-वे बने, वे उसमें बैठकर हवा में उड़ते हुए दुर्ग पर पहुंचें और दुर्ग की सुंदरता का आनंद लें। नगर निगम द्वारा कई बार इस योजना को साकार करने के प्रयास हुए, पर हर बार कुछ न कुछ अड़चनें आ गईं।

ND
एक बार फिर स्टेट लेवल की एनवायरोंमेंटल इम्पैक्ट असेसमेंट अथॉरिटी ने नगर निगम को रोप-वे का प्रस्ताव यह कहकर वापस कर दिया है कि जनता की राय लें। 28 साल से उड़न खटोले की बाट जोह रही जनता की चाहत है कि हर हाल में रोप-वे का निर्माण हो।

इस संबंध में वहां के वरिष्‍ठों का मानना है कि रोप-वे से शहर का सौंदर्य तो बढ़ेगा, साथ ही पर्यटन को भी विशेष बल मिलेगा। विदेशी पर्यटकों के साथ देसी पर्यटकों की भारी संख्या इस उड़न खटोले में बैठकर किले की प्राचीर तक पहुंचना चाहेगी। वहीं रोप-वे से काफी मात्रा में आर्थिक लाभ भी मिलेगा। वृद्धजनों के लिए भी रोप-वे एक अनूठा उपहार होगा।

वरिष्ठ योगविद अनिल सरोदे का मानना है कि रोप-वे शहर के लिए एक सौगात होगा। मलेशिया में साढ़े तीन किमी लंबा रोप-वे वहां के पर्यटन को बढ़ावा देने में अहम योगदान दे रहा है। ग्वालियर का किला अपनी अनूठी स्थापत्य शैली से पूरे विश्व में विख्यात है। यदि इसमें रोप-वे का एक आकर्षण और जुड़ जाएगा तो पर्यटन की दृष्टि से शहर में चार चांद लग जाएंगे।

रोप-वे के निर्माण में रोड़ा शहर के विकास को भी प्रभावित कर रहा है। क्योंकि रोप-वे से एक नई पहचान मिलेगी। इसे जल्द ही बनाया जाना चाहिए। वहीं इसका संचालन सही ढंग से हो यह भी सुनिश्चित होना चाहिए।

इस रोप-वे शहर के पर्यटन को नया आयाम मिलेगा। विदेशी पर्यटकों को रोप-वे काफी पसंद आएगा, वहीं देश के अन्य प्रदेशों से आने वाले सैलानी भी रोप-वे का जमकर आनंद उठाएंगे। रोप-वे के निर्माण को हर हाल में पूरा होना ही चाहिए।

Show comments

बॉलीवुड हलचल

ईशान खट्टर से सिद्धांत चतुर्वेदी तक, शर्टलेस होकर सिल्वर स्क्रीन पर छाए बॉलीवुड के ये नए एक्टर्स

आमिर खान की सितारे जमीन पर के ट्रेलर को मिल रहा जबरदस्त रिस्पॉन्स, 50 मिलियन से ज्यादा व्यूज किए पार

ओटीटी छोड़ फिर सिनेमाघरों की तरफ चली भूल चूक माफ, इस दिन होगी रिलीज

पर्दे पर फिर धमाल मचाएगी राजकुमार हिरानी और आमिर खान की जोड़ी, ला रहे दादा साहेब फाल्के की बायोपिक

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है माधुरी दीक्षित का नाम, स्कूल में पढ़ते हुए ऑफर हुई थी पहली फिल्म

सभी देखें

जरूर पढ़ें

रेड 2 मूवी रिव्यू: रेड की परछाई में भटकी अजय देवगन की एक औसत फिल्म

बॉडीकॉन ड्रेस पहन पलक तिवारी ने फ्लॉन्‍ट किया कर्वी फिगर, लिफ्ट के अंदर बोल्ड अंदाज में दिए पोज

मोनोकिनी पहन स्विमिंग पूल में उतरीं राशि खन्ना, बोल्ड अदाओं से इंटरनेट पर मचाया तहलका

मोनालिसा ने फिर गिराई बिजलियां, जंप सूट में शेयर की सुपर हॉट तस्वीरें

जाट मूवी रिव्यू: सनी देओल का ढाई किलो का हथौड़ा और सॉरी बोल का झगड़ा