इन्दौर का स्वर्ग-सा सुंदर जाम दरवाजा

प्रकृति प्रेमियों को लुभाती किलेनुमा कोठी

Webdunia
ND

इस वीकेंड पर क्यों न किसी ऐसे स्थल की सैर की जाए, जो न केवल प्रकृति प्रेमियों के लिए खास है बल्कि फोटोग्राफी व चित्रकारी का शौक रखने वालों के लिए भी उत्तम स्थल है।

इस बार हम आपको जानकारी दे रहे हैं होलकरकालीन मराठा शैली वाले मार्ग के बीचोबीच एक इमारत 'जाम दरवाजा' की। हो सकता है, आप अपनी छुट्टी को एंजॉय करने के लिए इस स्थल के लिए रवाना हो और बारिश की रिमझिम बूँदें भी आपके साथ हो लें। यकीन मानिए इस स्थल को देखकर आप यही कहेंगे कि वाह, यह जगह तो स्वर्ग-सी सुंदर है।

दूरी- इंदौर से महू तथा महू से पुरातन मंडलेश्वर मार्ग पर यह जाम दरवाजा स्थित है।

कैसे जाएं- स्वयं के वाहनों से इस स्थल पर पहुंचा जा सकता है। जाम दरवाजे के लगभग 3-4 किमी पहले हमारे दाहिने और एक सुंदर तालाब दिखाई देता है। तालाब के पास किलेनुमा कोठी दिखाई देती है जिसे 'बूढ़ी जाम' के नाम से जाना जाता है।

ND
कहां और कैसा नजारा- यहां कुछ समय पहले ही हमें इस बात का अहसास होने लगता है कि हम काफी ऊंचाई पर आ गए हैं। इसके साथ ही हमारी दाहिनी ओर सुंदर घने वनों वाला पठार नजर आता है व सामने होलकरकालीन मराठा शैली वाले मार्ग के बीचोबीच एक इमारत दिखाई देती है। यही 'जाम दरवाजा' कहलाता है।

इस इमारत की पूर्व दिशा में देखने पर सुंदर नजारा दिखाई देता है। इस स्थान से होने वाले सूर्योदय को देखना बेहद रोमांचकारी अनुभव है। यहां से दूरबीन द्वारा नर्मदा नदी के दर्शन किए जा सकते हैं। आसपास के घने वनों से घिरे हुए पहाड़ तथा वर्षा ऋतु में बादलों की अठखेलियां देखकर मन प्रफुल्लित हो जाता है। इस प्राचीन इमारत को होलकर शासनकाल में तैयार किया गया था।

दरवाजे को पार करके दक्षिण दिशा में नीचे घाटी उतरते ही एक बरसाती नदी आती है। इस मार्ग से आगे जाने पर मंडलेश्वर (खंडवा रोड स्थित), बलवाड़ा होते हुए पुनः इंदौर लौटा जा सकता है।

कुछ महत्वपूर्ण बातें :
- अपने साथ दूरबीन, कैमरा आदि ले जाना न भूलें।

- घूमने जाते समय पीने के पानी की व्यवस्था स्वयं करके ले जाएं तो ज्यादा बेहतर है।

- जाम दरवाजा जाते समय वाहन सावधानी से चलाएं, क्योंकि घाटी का रास्ता कच्चा हो सकता है।

- यह इमारत मुख्य घाट पर स्थित है अतः इमारत से नीचे झांकने का प्रयास या परकोटे के ऊपर चढ़ने का प्रयास खरतनाक हो सकता है।

Show comments

बॉलीवुड हलचल

विक्रांत मैसी के बाहर होने के बाद यह 'बिग बॉस' विनर बनेगा 'डॉन 3' का विलेन!

फेमस निर्देशक चंद्र बरोट का 86 साल की उम्र में निधन, अमितभा बच्चन की फिल्म डॉन का किया था निर्देशन

सोनू सूद की सोसायटी में घुसा सांप, एक्टर ने हाथ से पकड़कर फैंस को दी ये चेतावनी

शाहरुख खान की किंग में राघव जुयाल की एंट्री, निभाएंगे यह किरदार

सैयारा के तूफान से डरे अजय देवगन, सन ऑफ सरदार 2 की रिलीज डेट पोस्टपोन, अब इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक

सभी देखें

जरूर पढ़ें

सितारे ज़मीन पर रिव्यू: आमिर खान ने नहीं, इन 10 बच्चों ने लूटी फिल्म की महफिल

बिकिनी क्वीन दिशा या फैशन डीवा कियारा? जानें हॉटनेस और स्टाइल में कौन है आगे

तमन्ना भाटिया: क्या आइटम सॉन्ग्स में सिमट रहा है एक टैलेंटेड अभिनेत्री का करियर?

मैं सिर्फ ट्रॉफी थी: करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय की मौत पर फिर छाए पुराने जख्म

Housefull 5 हिट या फ्लॉप? कितने करोड़ का करना होगा कलेक्शन? जानिए क्यों खतरे में है अक्षय की फिल्म