जश्न में डूबा मांडू का चप्पा-चप्पा

Webdunia
- रमेश पारिख/ऋषिराज जायसवाल

ND
ND
प्रकृति के मनमोहक नजारों व ऐतिहासिक इमारतों के बीच 2009 की खट्टी-मीठी यादों को अलविदा कहने और 2010 यानी नए साल के स्वागत का जश्न मनाने हजारों पर्यटक मांडू पहुँच चुके हैं। मांडू का चप्पा-चप्पा पूरी तरह से जश्न में डूबा हुआ है। ऐसा अनुमान है कि दो दिनों में लगभग 25 से 30 हजार पर्यटक मांडू की तरफ रुख करेंगे। इधर मांडू की होटलें व ठहरने के सभी स्थान एक माह पूर्व ही बुक हो चुके हैं।

मप्र पर्यटन विकास निगम की मालवा रिसॉर्ट के प्रबंधक अशोक अरोरा ने बताया कि नए वर्ष के चलते पूरा रिसॉर्ट बुक हो चुका है। यहाँ के सभी 20 एसी एवं 10 नॉन एसी रूम में बुकिंग एक सप्ताह पूर्व हो चुकी है। नए साल के जश्न में किसी प्रकार का खलल न हो, इसलिए हमने सारे प्रयास किए हैं।

लाइट एंड साउंड के जश्न :
श्री अरोरा ने बताया कि नए वर्ष में लाइट एंड साउंड के साथ डिनर का प्रबंध किया गया है। देर रात तक पर्यटक इसका आनंद ले सकते हैं, इसलिए कैंप की व्यवस्था भी की गई है। इधर मालवा रिट्रीट के प्रबंधक आरके सिंह ने बताया कि यहाँ पर्यटकों के लिए होटल को आकर्षक रूप से सजाया गया है।

ND
ND
जगह नहीं :
होटल रूपमती के अशोक शर्मा ने बताया कि यहाँ के 18 रूम एक माह पूर्व ही बुक हो चुके थे। इसके अलावा भी पर्यटकों को रुकने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था भी की जा रही है। प्रतिदिन पर्यटकों के आने का सिलसिला चल रहा है, किंतु जगह नहीं होने की वजह से पर्यटक यहाँ रुक नहीं पा रहे हैं।

गुजरात व महाराष्ट्र से :
श्वेतांबर जैन तीर्थ पेढ़ी के प्रबंधक धर्मेंद्र गाँधी ने बताया कि 60 रूम बुक हो चुके हैं जबकि गुजरात एवं महाराष्ट्र के जैन धर्मावलंबी भी बड़ी संख्या में यहाँ पहुँच रहे हैं।

राम मंदिर ट्रस्ट संस्थान के मैनेजर रामतिवारी के अनुसार यहाँ पर भी रुकने के लिए अब जगह नहीं बची है। स्थानीय युवाओं द्वारा मांडू के मुख्य चौराहे पर आतिशबाजी व डीजे साउंड लगाने की व्यवस्था भी की जा रही है।

आपकी जानकारी के लिए :
एक माह पूर्व ही बुक हो चुकी हैं होटले ं।

अगले दो दिनों में लगभग 30 हजार पर्यटक मांडू का रुख करेंग े।

स्थानीय युवाओं ने डीजे साउंड व आतिशबाजी की व्यवस्था की ह ै।

Show comments

बॉलीवुड हलचल

मंडला मर्डर्स के साथ डिजिटल डेब्यू करने जा रहीं वाणी कपूर, निर्देशक गोपी पुथरन संग काम करने का अनुभव किया शेयर

10 साल में इतना बदल गया बजरंगी भाईजान की मुन्नी का लुक, ग्लैमरस तस्वीरों से भरा है हर्षाली का इंस्टा अकाउंट

बारिश में भीगते हुए दिशा पाटनी ने दिखाई मदमस्त अदाएं, बोल्ड तस्वीरों से बढ़ाया इंटरनेट का तापमान

18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होंगी 9 फिल्में, 'सैयारा' से 'निकिता रॉय' तक है जबरदस्त लाइनअप

पलक तिवारी-ठाकुर अनूप सिंह की रोमियो एस3 का होने जा रहा वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर, जानिए कब और कहां देख सकेंगे फिल्म

सभी देखें

जरूर पढ़ें

सितारे ज़मीन पर रिव्यू: आमिर खान ने नहीं, इन 10 बच्चों ने लूटी फिल्म की महफिल

बिकिनी क्वीन दिशा या फैशन डीवा कियारा? जानें हॉटनेस और स्टाइल में कौन है आगे

तमन्ना भाटिया: क्या आइटम सॉन्ग्स में सिमट रहा है एक टैलेंटेड अभिनेत्री का करियर?

मैं सिर्फ ट्रॉफी थी: करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय की मौत पर फिर छाए पुराने जख्म

Housefull 5 हिट या फ्लॉप? कितने करोड़ का करना होगा कलेक्शन? जानिए क्यों खतरे में है अक्षय की फिल्म