Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में एसयूवी पलटने से 3 की मौत, 4 घायल

Advertiesment
हमें फॉलो करें 3 killed after SUV overturns in Chhindwara

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, सोमवार, 13 मई 2024 (12:52 IST)
छिंदवाड़ा (एमपी)। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में एक एसयूवी के पलट जाने से 3 महिलाओं की मौत हो गई और 4 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। अपर पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि हादसा रविवार रात करीब 10 बजे मुआरी माइन्स पर हुआ।
 
उन्होंने बताया कि एसयूवी चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया जिसके बाद वाहन एक गड्ढे में पलट गया। अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को परासिया अस्पताल ले गई, जहां से उन्हें छिंदवाड़ा के जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान हीरामणि, सुशीला शोलेकर और इंदुमती के रूप में हुई है। सभी की उम्र 55 वर्ष के आसपास थी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आखिर भारत कैसे बना धार्मिक अल्पसंख्यकों का सुरक्षित ठिकाना