Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सिंगरौली जिले में मिनी ट्रक पलटने से 4 की मौत, 15 घायल

हमें फॉलो करें सिंगरौली जिले में मिनी ट्रक पलटने से 4 की मौत, 15 घायल
, शनिवार, 7 नवंबर 2020 (16:10 IST)
सिंगरौली (मप्र)। मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में शनिवार तड़के एक मिनी ट्रक के अनियंत्रित होकर पलट जाने से 4 लोगों की मौत हो गई और कम से कम 15 अन्य लोग घायल हो गए। हादसा जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर सरई थाना क्षेत्र के ग्राम भलैया टोला गांव में हुआ।
सरई पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक शंखधर द्विवेदी ने बताया कि शनिवार तड़के भलैया टोला गांव के पास यह हादसा तब हुआ, जब पास के एक गांव में कार्यक्रम में शामिल होने के बाद लोग मिनी ट्रक में अपने गांव लंघाडोल लौट रहे थे। उन्होंने बताया कि चालक के नियंत्रण खो देने से मिनी ट्रक पलट गया और 4 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि कम से कम 15 लोग घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि घायलों में से 10 की हालत गंभीर है और उनका उपचार स्थानीय अस्पताल में किया जा रहा है। जिलाधिकारी राजीव रंजन मीणा, पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह और देवसर से विधायक सुभाष रामचरित वर्मा सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल और अस्पताल का दौरा का घायलों की उपचार की व्यवस्था देखी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

यूपी में डॉन बदन सिंह बद्दो पर शिकंजा, ढोल की थाप पर घर की कुर्की