चुनावी जिले दमोह में मिले 41 Corona संक्रमित, लोगों ने खुद लगाया Lockdown

Webdunia
सोमवार, 12 अप्रैल 2021 (13:27 IST)
दमोह। मध्यप्रदेश की दमोह विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के बीच जहां चुनाव प्रचार पूरे जोरशोर से चल रहा है, वहीं जिले में कोरोना संक्रमण के मामले भी बढ़कर आ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में 41 नए मरीज मिलने के बाद संक्रमितों की संख्या 3 हजार 446 हो गई, जबकि 2 संक्रमितों की मौत हुई है। हालांकि एक अच्छी खबर यह है कि कोविड-19 की गंभीरता को देखते हुए लोगों ने खुद ही लॉकडाउन लगाने के फैसला ले लिया। 
 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संगीता त्रिवेदी के मुताबिक पिछले 24 घंटे में जिले में 41 नए मरीज मिले हैं, जिसमें 27 पुरुष और 14 महिला मरीज शामिल हैं। जिले में रविवार को 2 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हुई है। जिले में अब तक 140 मरीजों की मृत्यु कोरोना संक्रमण से हो चुकी है, जबकि 2995 व्यक्ति स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 311 है।
 
लोगों ने लगाया वीकेंड लॉकडाउन : जिले में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ने के बावजूद सरकार ने यहां लॉकडाउन नहीं लगाया है। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान इस मामले में कह चुके हैं कि दमोह उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं है और उपचुनाव के चलते यह निर्वाचन आयोग के अधिकार क्षेत्र में है। ऐसे में राज्य सरकार ने वहां लॉकडाउन लगाने की घोषणा नहीं की है। 
<

Madhya Pradesh: Locals in Hinota town of Damoh district observed self-imposed on Saturday & Sunday in view of rising COVID cases in the state.

"Shopkeepers have voluntarily decided to keep their shops shut for two days. It can be further extended," a local said yesterday. pic.twitter.com/N0Y9DUycRB

— ANI (@ANI) April 12, 2021 >
सरकार को भले ही चुनाव की ज्यादा चिंता हो, लेकिन अब लोगों ने अपनी चिंता करना खुद ही शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में हटा ब्लॉक के हिनोता कस्बे के लोगों ने प्रशासनिक आदेश का इंतजार किए बिना शनिवार और रविवार को दो दिनों का स्वैच्छिक लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है। इस दौरान कस्बे में बाजार पूरी तरह बंद रहे। यह फैसला कस्बे के दुकानदारों ने मिलकर स्वेच्छा से लिया। 
 
उल्लेखनीय है कि दमोह उपचुनाव में भाजपा ने राहुल सिंह लोधी को उम्मीदवार बनाया है। मुख्‍यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, उमा भारती समेत अन्य वरिष्ठ नेता लोधी के पक्ष में चुनाव प्रचार में जुटे हैं। 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

आतंकियों से खतरा, वैष्णो देवी में नवरात्रों पर सुरक्षा प्रबंध चाक चौबंद का दावा

मोहम्मद यूनुस ने तोड़ा शेख हसीना का सपना

रोज 5 घंटे मोबाइल पर बिता रहे भारतीय, मोबाइल का मायाजाल जकड़ रहा जिंदगी

पुलिस कांस्टेबल का अश्लील वीडियो वायरल, महिला के साथ कार में मना रहा था रंगरैलियां

वित्त वर्ष में शेयर मार्केट ने दिया 5 फीसदी रिटर्न, मार्च में कैसी रही बाजार की चाल?

नीतीश कुमार ने किया वादा, भाजपा से फिर कभी नहीं तोड़ेंगे नाता

जेल में बंद मुस्कान और साहिल को दी रामायण, दोनों ने आदरपूर्वक की ग्रहण

LIVE: देश के कई इलाकों में दिखा चांद, कल मनाई जाएगी ईद

CM मोहन यादव ने किया वीर भारत संग्रहालय का भूमि‍पूजन, बोले- 20 करोड़ की लागत से किया जाएगा भव्‍य निर्माण

Eid ul Fitr 2025 : चांद का हुआ दीदार, देशभर में कल मनाई जाएगी ईद

अगला लेख