सात साल के नन्हे योद्धा ने कोरोना को दी मात, भोपाल में 44 फाइटर जंग जीतकर लौटे घर

विकास सिंह
गुरुवार, 23 अप्रैल 2020 (11:02 IST)
भोपाल। राजधानी भोपाल में अब तेजी से कोरोना पॉजिटिव मरीजों के ठीक होने का सिलसिला शुरु हो गया। बुधवार को राजधानी के कोविड अस्पताल चिरायु से एक साथ 44 मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर लौट आए।  जिन 44 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया उसमें एक सात साल का नन्हा योद्धा भी शामिल है जिसने कोरोना का मात दे दी। 

नन्हा योद्धा मोहम्मद काशिद अपनी जिद और जज्बे से कोरोना  संक्रमण को हराने में सफल रहा है । मात्र  7 साल का यह नन्हा काशिद उन सभी लोगों के लिए प्रेरणा स्त्रोत बन गया है जो कोरोना की लड़ाई में अपने आप को कमजोर समझते हैं। खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस नन्हें योद्धा से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हालचाल पूछा और उसे जीत की बधाइयां दी।  
 
 पुलिस विभाग में पदस्थ काशिद के पिता सादिक बताते हैं कि 4 अप्रैल को उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था उसके मात्र 2 दिन बाद ही 6  अप्रैल को काशिद का भी कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आ गया। रिपोर्ट आने के बाद  सादिक अपने बेटे की जिंदगी के लिए घबरा गए ,उन्होंने सोचा कि इन नन्ही सी जान को पता भी नहीं है कि इसे कितनी घातक बीमारी लगी है। 
सादिक ने जिला प्रशासन को दोनों पिता पुत्र को एक साथ चिरायु अस्पताल में इलाज देने के लिए धन्यवाद दिया है। वे कहते है कि चिरायु अस्पताल में काशिद का पूरा ख्याल रखा गया। मात्र 15 दिन में ही काशिद ने अपने जज्बे और हौसले से इस जंग को जीत लिया। अस्पताल में काशिद के खेलने के लिए लूडो और सांप सीढ़ी जैसे खेल खिलाए गए। 
 
मुख्यमंत्री ने सभी को दी बधाई – कोरोना को हराकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो रहे योद्धाओं से खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉलिंग के जरिए बातकर उनको बधाई दी। मुख्यमंत्री ने कहा है कि कोरोना हो तो भी घबराए नहीं, होसला रखें ठीक हो जाएंगे। हमारे कोरोना मरीज बड़ी संख्या में रोज अस्पतालों से ठीक होकर घर जा रहे हैं। उन्होंने पूरी हिम्मत और हौसले से कोरोना को हराया है और सभी बधाई के पात्र हैं।
 
कोरोना की जंग जीतकर आए फाइटरों का एसपी नार्थ शैलेंद्र सिंह चौहान एवं एएसपी जोन 4  दिनेश कुमार कौशल ने माला पहनाकर स्वागत कर उनकी हौसला अफजाई की। वहीं डिस्चार्ज हुए सभी मरीजों का पुलिस  बैंड ने स्वागत किया। 
 
 
 
 
 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की कोशिश, CM योगी ने उपद्रवियों को दी चेतावनी

समुद्र में आग का गोला बना जहाज, 300 से ज्यादा यात्री थे सवार, रोंगटे खड़े कर देगा VIDEO

महंगा पड़ा कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में HR मैनेजर को गले लगाना, एस्ट्रोनॉमर के CEO का इस्तीफा

संसद के मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, बिहार में SIR पर विपक्ष ने उठाए सवाल

24 कंपनियों ने जुटाए 45,000 करोड़, IPO बाजार के लिए कैसे रहे 2025 के पहले 6 माह?

सभी देखें

नवीनतम

अब वे हमारे साथ नहीं, शशि थरूर को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के बयान ने मचाई हलचल, क्या होने वाली है CWC से छुट्टी

सड़क हादसों में 6 कांवड़ियों की मौत, 20 अन्य घायल

Air India crash: AAIB ने अनुभवी पायलट आरएस संधू को हादसे की जांच में विशेषज्ञ के रूप में शामिल किया

दुबई-स्पेन यात्रा से मिले 11 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव, CM डॉ. यादव बोले- भोपाली अंदाज में हुआ दौरे का समापन

Russia Ukraine War: डोनाल्ड ट्रंप के 50 दिनों के अल्टीमेटम के बीच आया रूस का बयान, हम शांति के लिए तैयार लेकिन

अगला लेख