Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

खरगोन में आज भी कर्फ्यू जारी, 95 दंगाई गिरफ्तार, 50 से अधिक घर-दुकान पत्थर के ढेर में तब्दील, शिवराज ने स्थिति की समीक्षा

Advertiesment
हमें फॉलो करें खरगोन में आज भी कर्फ्यू जारी, 95 दंगाई गिरफ्तार, 50 से अधिक घर-दुकान पत्थर के ढेर में तब्दील, शिवराज ने स्थिति की समीक्षा

विकास सिंह

, मंगलवार, 12 अप्रैल 2022 (12:05 IST)
भोपाल। खरगोन में रामनवमी पर हुई हिंसा के घटना के बाद स्थिति लगातार ‌तनाव पूर्ण बनी हुई है। देर रात कुछ इलाकों में आगजनी की घटनाओं के बाद प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है। खरगोन शहर के बाद आसपास के इलाकों में छिटपुट हिंसा के बाद बड़े पैमाने पर पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है।
 
स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए खरगोन में 4 आईपीएस ,15 डीएसपी सहित आरएएफ की कंपनी और बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
 
webdunia
वहीं खरगोन में दंगे के बाद के हालात की समीक्षा के लिए आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अधिकारियों के साथ बड़ी बैठक की।
 
बैठक में डीजीपी ने मुख्यमंत्री को प्रदेश की कानून व्यवस्था से अवगत कराया बैठक में बताया गया कि खरगोन हिंसा के मामले में अब तक 95 दंगाई गिरफ्तार किए जा चुके है और गिरफ्तारी की कार्रवाई अब भी जारी है।

पुलिस प्रशासन घटना से जुड़े वीडियो के जरिए दंगाईयों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई कर रहा है। बैठक में बताया गया कि आज भी खरगोन में दंगाइयों की संपत्ति को जमीदोंज करने की कार्रवाई की जाएगी।
 
वहीं खरगोन में दंगाईयों के खिलाफ प्रशासन का बुलडोजर पूरी ताकत के साथ चल रहा है। अब तक दंगाईयों के 50 से अधिक मकान-दुकान पर बुलडोजर चलाया जा चुका है। सोमवार को दंगाईयों की 16 मकान व 29 दुकानें तोड़ी गई है।

हिंसा वाले इलाके मोहन टॉकीज इलाके में खरगोन में चार मकान व तीन दुकान, खसखस बाड़ी क्षेत्र में 12 मकान व 10 दुकान, औरंगपुरा में तीन दुकानें, तालाब चौक में 12 दुकानें, गणेश मंदिर के पास एक दुकान सहित कुल 16 स्थानों पर प्रशासन का बुलडोजर चला है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आसनसोल उपचुनाव में बवाल, भाजपा की अग्निमित्रा पाल का आरोप, TMC कार्यकर्ताओं ने सुरक्षाकर्मियों को डंडे से पीटा