बड़वानी/ खरगोन। मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के सेंधवा और खरगोन जिला मुख्यालय पर आज रामनवमी के जुलूस को लेकर दो पक्षों में विवाद के चलते तनाव की स्थिति निर्मित होने के बाद अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार शाम को बड़वानी जिले के सेंधवा स्थित जोगवाड़ा रोड पर मुख्य जुलूस में शामिल होने जा रहे श्रद्धालुओं की भीड़ पर कथित तौर पर पथराव के बाद भगदड़ मच गई और इसकी प्रतिक्रिया स्वरूप मौसम चौराहे स्थित एक स्थल पर तोड़फोड़ हो गई।
इसी दौरान जय हिंद चौक और क्रांति चौक पर भी दो पक्ष आमने-सामने हो गए, जिसमें सेंधवा के नगर निरीक्षक बलदेव मुजाल्दा और एक अन्य पुलिसकर्मी समेत आधा दर्जन लोगों के घायल होने की सूचना है। जिला कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा तथा पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला सेंधवा पहुंच गए हैं।
सेंधवा में अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया है। इसी तरह खरगोन के एसडीएम मिलिंद ढोके ने बताया कि जिला मुख्यालय स्थित तालाब चौक पर जुलूस निकलने के पूर्व पथराव के उपरांत पुलिस द्वारा आंसू गैस के गोले छोड़े जाने की जानकारी प्राप्त हुई है।
छिटपुट आगजनी और उपद्रव के भी समाचार है। इसके चलते उक्त क्षेत्र में धारा 144 लगाई गई है। संबंधित और संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर वरिष्ठ अधिकारी लगातार नजर रख रहे हैं। प्रशासन का कहना है कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।