Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मप्र में एसिड हमला पीड़ितों को प्रतिमाह मिलेगी 5 हजार रुपए की आर्थिक सहायता

Advertiesment
हमें फॉलो करें मप्र में एसिड हमला पीड़ितों को प्रतिमाह मिलेगी 5 हजार रुपए की आर्थिक सहायता
, बुधवार, 15 जुलाई 2020 (21:12 IST)
भोपाल। सामजिक न्याय एवं नि:शक्तजन मंत्री प्रेम सिंह पटेल ने कहा कि प्रदेश में एसिड पीड़ितों को दी जाने वाली पेंशन के साथ-साथ अब उन्हें 5 हजार रुपए प्रतिमाह आर्थिक सहायता भी दी जाएगी।

प्रेम सिंह पटेल ने मंत्रालय में कार्यभार ग्रहण करने के बाद नि:शक्तजन विभाग द्वारा प्रस्तुत उक्त प्रस्ताव संबंधी पहली फाइल पर सहमति दी। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा दी जाने वाली पेंशन का भुगतान समय पर किया जाए।

आयुक्त नि:शक्तजन संदीप रजक ने अवगत कराया कि दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम-2016 में दिव्यांगता की सूची में 7 से बढ़ाकर 21 प्रकार की कर दी गई है। इसमें एसिड अटेक पीड़ितों को भी दिव्यांगता की श्रेणी में रखा गया है। अधिनियम में प्रावधानानुसार बैंच मार्क दिव्यांगता 40 प्रतिशत रखा गया है। उल्लेखनीय है कि स्पर्श पोर्टल के अनुसार प्रदेश में एसिड अटेक पीड़ितों की संख्या 17 है।
इस मौके पर प्रमुख सचिव सामाजिक न्याय प्रतीक हजेला, आयुक्त सामाजिक न्याय श्रीमती रेणु तिवारी और अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

वैश्विक तेजी से सोना 244 और चांदी 673 रुपए उछली