भोपाल। सेना में भर्ती को लेकर मोदी सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर मध्यप्रदेश सरकार ने बड़ा एलान किया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि अग्निवीर जवानों को मध्यप्रदेश पुलिस की भर्ती में प्राथमिकता मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे युवा जो अग्निपथ योजना के तहत सेना में भर्ती होंगे उनको मध्यप्रदेश की पुलिस में प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि 4 साल के बाद ऐसे जवान जो अग्निपथ योजना के अंतर्गत सेना में भर्ती होंगे। जिनको अग्निवीर कहा जाएगा उन्हे हम मध्यप्रदेश की पुलिस भर्ती परीक्षा में प्राथमिकता दी जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अग्निपथ योजना जवानों को सेना से जोड़ने की अद्भुत योजना है। उन्होंने कहा कि योजना से 45 हजार नौजवानों को देश की सेवा का अवसर मिलने के साथ रोजगार भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना भारत का गौरव और देशवासियों का अभिमान है। सेना के जवान हमारे हीरो, रोल मॉडल हैं। युवाओं को भारतीय सेना से जोड़ने, देश के सीमाओं की सुरक्षा करने और भारत माता की एकता और अखंडता की रक्षा करने के लिए,आज अग्निपथ योजना प्रारंभ करने की घोषणा की गई है। उन्होंने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि वह इस सेवा के अंतर्गत भर्ती के लिए आगे आए, परीक्षा दें, सफल हो औऱ देश के सीमाओं की सुरक्षा कर अपने जीवन को सफल और सार्थक करें।