इंदौर। 'हिन्दुस्तान का दिल' कहा जाने वाला मध्यप्रदेश 15 जुलाई से अंतरराष्ट्रीय हवाई मार्ग से जुड़ जाएगा, क्योंकि एयर इंडिया इसी दिन राज्य के इंदौर में स्थित देवी अहिल्याबाई होलकर हवाई अड्डे से दुबई की सीधी उड़ान शुरू करने जा रही है। यह राज्य से कहीं की भी पहली अंतरराष्ट्रीय उड़ान होगी।
ट्रेवल एजेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया की मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ इकाई के सचिव हेमेंद्र सिंह जादौन ने सोमवार को बताया कि एयर इंडिया ने इंदौर-दुबई उड़ान (संख्या-एआई 903) के लिए टिकटों की बुकिंग शुरू दी है। इस मार्ग पर एयर इंडिया की पहली उड़ान 15 जुलाई से शुरू होगी।
उन्होंने बताया कि कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक यह उड़ान हर सप्ताह सोमवार, बुधवार और शनिवार को इंदौर से उड़ान भरेगी। कंपनी एयरबस ए-321 विमान के जरिए इस उड़ान का परिचालन करेगी। इस यात्रा में करीब 4 घंटे का समय लगेगा।
पिछले महीने आव्रजन चेक पोस्ट के लिए सिविल प्राधिकारी की नियुक्ति की गजट अधिसूचना जारी होने के साथ ही देवी अहिल्याबाई होलकर हवाई अड्डे से प्रदेश की पहली अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ान शुरू करने का रास्ता साफ हो गया था।