Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भोपाल में लगातार बारिश से सभी डैम के गेट खोले, बड़ा तालाब फुल, कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

हमें फॉलो करें भोपाल में लगातार बारिश से सभी डैम के गेट खोले, बड़ा तालाब फुल, कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

विशेष प्रतिनिधि

, शुक्रवार, 2 अगस्त 2024 (13:33 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में मानसून अब लोगों के लिए मुसीबत बन गया है। राजधानी भोपाल में गुरुवार रात से रुक-रूककर हो री बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। वहीं बारिश से बड़ा तालाब का लेवल फुल हो गया है। बड़ा तालाब के फुल टैंक लेवल तक पहुंचने के बाद भदभदा, कलियासोत और कोलार डैम के गेट खोल दिए गए है। कलियासोत के 13 मे से 10 गेट और भदभदा डैम के 5 गेट खोले गए है। इसके साथ ही कोलार डैम के 4 गेट खोले गए है।

डैम खुलने के साथ  सुरक्षा के लिहाज से भदभदा और कलियासोत डैम के पास सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। वहीं गेट खुलने के बाद प्रकृति का नजारा देखने लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहीं लगातार बारिश से शहर की सड़कों पर पानी भरने का असर ट्रैफिक पर भी पड़ा है।

वहीं मौसम विभाग ने भोपाल, सीहोर और रायसेन सहित कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने डिंडौरी, नर्मदापुरम,अनूपपुर, रायसेन, उमरिया, नरसिंहपुर, शहडोल, छिंदवाड़ा, सिंगरौली, सिवनी, सीधी, जबलपुर, मऊगंज, कटनी, रीवा, झाबुआ, हरदा, देवास, खंडवा, सीहोर, खरगोन, ग्वालियर, धार, दतिया, शाजापुर, शिवपुरी, राजगढ़, गुना, इंदौर, अशोकनगर, उज्जैन, विदिशा, रतलाम, सागर, मंदसौर, दमोह, नीमच, बैतूल, भिंड, पांढुर्णा, मुरैना, सतना, भोपाल, पन्ना, श्योपुर, छतरपुर, बालाघाट, टीकमगढ़, मंडला, निवाड़ी जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
 
प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित कई जिलों में रुक-रुककर भारी बारिश हो रही है। इस वजह से कई इलाकों में पानी भर गया है। राजधानी भोपाल से सटे सीहोर जिले में पिछले 24 घण्टे में 4 इंच बारिश रिकार्ड की गई, जिससे सीवन नदी उफान पर आ गई है। सीवन नदी के ऊपर बने कर्बला पुल, बकरी पुल और हनुमान फाटक पर पानी भर गया है। लगातार शहर में हो रही बारिश के चलते निचली बस्तियों में कई जगह जल भराव जैसी स्थिति है जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शीत युद्ध के बाद यूरोप में क़ैदियों की सबसे बड़ी अदला-बदली