भोपाल। राजधानी में 24 और 25 फरवरी को होने जा रही दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। वहीं 25 फरवरी को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समिट का समापन करेंगे। समिट में देश-विदेश के 20 हज़ार से अधिक निवेशक, उद्योगपति शामिल होंगे। इसके साथ ही यूनाइटेड किंगडम, जर्मनी और जापान जीआईएस के कंट्री पार्टनर है. वहीं 40 अन्य देशों के प्रतिनिधि और निवेशक भी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में मौजूद रहेंगे।
अंबानी और अडानी सहित दिग्गज होंगे मेहमान- ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में दो दिन भोपाल में उद्योग और कारोबार जगत की हस्तियों का जामवाड़ा रहेगा। देश के दिग्गज उद्योगपति मुकेश अंबानी, गौतम अदाड़ी, कुमार मंगलम बिड़ला, एन चंद्रशेखरन, नोएल एन टाटा, आनंद महिद्रा संजीव बजाज सहित अन्य अतिथि उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे। अब तक तय कार्यक्रम के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को सुबह 10 बजे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ करेंगे।
ग्लोबल इन्वेसटर्स समिट में देश के प्रमुख उद्योगपतियों के साथ कंपनियों के सीआई भी शामिल होंगे। इसमें जागृत कोटेचा (सीईओ, पेप्सिको भारत और दक्षिण एशिया), पुनित डालमिया (चेयरमैन, डालमिया भारत), माधवकृष्ण सिंघानिया (जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ, जेके सीमेंट), विनीत मित्तल (चेयरमैन, अवाडा ग्रुप), जीन-मार्क लेक्लरक्यू (सीईओ, सॉफलेट माल्ट), रिकान्त पिट्टी (संस्थापक, ईज माय ट्रिप), विनय व्यास (सीईओ, फ्यूजन एक्स एनर्जी), अनिल चालमालासेटी (ग्रुप सीईओ और एमडी, ग्रीनको ग्रुप), विनीत आर्य (वाइस चेयरमैन, जेबीएम समूह), राहुल मित्तल (चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, RITES) और सुश्री अनुसूया रे (वाइस प्रेसिडेंट कॉर्पोरेट अफेयर्स, ऐबी-इनवेव इंडिया) जैसे नाम शामिल है।
यूनाइटेड किंगडम, जर्मनी, जापान पार्टनर कंट्री- ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में यूनाइटेड किंगडम, जर्मनी और जापान जैसे विकसित राष्ट्र पार्टनर कंट्री के रूप में शामिल हो रहे हैं। इसके साथ 40 अन्य देशों के प्रतिनिधि और निवेशक भी ग्लोबल इन्वेटर्स समिट में शामिल हुए। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट मे वैश्विक प्रतिनिधित्व, मध्यप्रदेश में अंतर्राष्ट्रीय व्यापार और निवेश के बढ़ते अवसरों को दर्शाता है।
मेहमाननवाजी के लिए तैयार भोपाल-ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आने वाले अतिथियों की मेहमाननवाजी के लिए भोपाल तैयार है। दो दिन की यह समिट सांस्कृतिक विरासत और औद्योगिक क्षमता को वैश्विक मंच पर प्रदर्शित करने का सुनहरा अवसर बनने जा रही है। देश-विदेश से आने वाले मेहमानों के लिये भव्य स्वागत, उच्च स्तरीय ठहरने की व्यवस्था, पारंपरिक और अंतर्राष्ट्रीय व्यंजनों का खास अनुभव, औद्योगिक भ्रमण और पर्यटन स्थलों का आकर्षण इस समिट को खास बनायेगा। पहली बार मेहमानों के लिये अत्याधुनिक लग्जरी टेंट्स की विशेष पहल की जा रही है, जिससे वे प्राकृतिक सौंदर्य के बीच मध्यप्रदेश की समृद्ध आतिथ्य परंपरा का अनुभव कर सकें।
मेहमानों के ठहरने की विशेष व्यवस्था- ग्लोबल इन्वेस्टर समिट-2025 के लिये देश-विदेश से आने वाले मेहमानों के स्वागत और ठहरने की विशेष व्यवस्था की जा रही है। राजधानी में ताज लेक फ्रंट, कोर्टयार्ड बाय मेरियट और रेडिसन सहित अन्य बड़े होटलों में मेहमानों के लिये उच्च स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। पहली बार जीआईएस में एक अनूठी पहल की जा रही है। भोपाल की प्राकृतिक सुन्दरता के बीच मेहमानों को 5 सितारा सुविधाओं का अनुभव कराने के लिये 100 से अधिक अत्याधुनिक लग्जरी टेंट्स तैयार किये जा रहे हैं। यह अभिनव पहल देश के और विदेशी मेहमानों को मध्यप्रदेश की समृद्ध आतिथ्य परंपरा से परिचित कराएगी।
भोपाल की खूबसूरती से मेहमान होंगे रूबरू-जीआईएस में आने वाले मेहमानों को भोपाल और आस-पास के प्रमुख पर्यटन स्थलों का भ्रमण कराने की विशेष योजना बनाई गई है।मेहमानों को भोपाल की झीलों, वन विहार और राज्य की जीवंत जनजातीय संस्कृति को प्रदर्शित करने वाले ट्राइबल म्यूजियम का भ्रमण कराया जायेगा। इसके अलावा इन्हें भोपाल के आस-पास के प्रमुख पर्यटन स्थलों का भी भ्रमण कराया जायेगा। मध्यप्रदेश के औद्योगिक विकास से रू-ब-रू कराने के लिये मंडीदीप और पीथमपुर जैसे प्रमुख औद्योगिक क्षेत्रों का दौरा भी कराया जायेगा, जहां वे राज्य की औद्योगिक क्षमताओं और निवेश के अवसरों से अवगत होंगे।
पारंपरिक और अंतर्राष्ट्रीय व्यंजनों का मिलेगा स्वाद- समिट में शामिल मेहमानों के लिये मध्यप्रदेश की समृद्ध खान-पान परंपरा को विशेष महत्व दिया गया है। प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से चुने गये पारंपरिक व्यंजन मेन्यू में शामिल किये गये हैं। साथ ही अंतर्राष्ट्रीय मेहमानों की पसंद को ध्यान में रखते हुए कॉन्टीनेन्टल, चाइनीज और मेडिटरेनियन व्यंजनों की भी विशेष व्यवस्था की गई है। विश्व प्रसिद्ध शेफस् की टीम इन व्यंजनों की तैयारियों में जुटी है। ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में आये मेहमानों के लिये आयोजन स्थल पर चाय-कॉफी और लंच की सुविधा उपलब्ध होगी।