कमलनाथ-नकुलनाथ के साथ कांग्रेस के एक दर्जन विधायक और पूर्व सांसद भाजपा में हो सकते हैं शामिल

भाजपा में शामिल होने की चर्चाओं पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने क्या कहा

विकास सिंह
शनिवार, 17 फ़रवरी 2024 (17:29 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके सांसद बेटे नकुलनाथ के भाजपा में शामिल होने की अटकलें लगातार तेज होती जा रही है। कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ दिल्ली पहुंच गए है और अगले 36 घंटे में पूरी तस्वीर साफ हो सकती है। भाजपा में शामिल होने की अटकलों पर मीडिया से बात करते हुए कमलनाथ ने कहा कि कहा कि जब ऐसी कोई बात होगी तो बताऊंगा।
ALSO READ: भाजपा के ऑफर के बाद दिल्ली दौरे पर कमलनाथ, MP में राहुल की यात्रा से पहले कांग्रेस को लगेगा बड़ा झटका?
ALSO READ: लोकसभा चुनाव से पहले कमलनाथ बनाएंगे कांग्रेस से दूरी!, कहा सब स्वतंत्र,कोई भी किसी पार्टी से बंधा नहीं
2017 में मध्यप्रदेश में कांग्रेस की कमान संभालने वाले कमलनाथ ने पिछले 7 सालों में संगठन पर अपनी मजबूत पकड़ बनाई है। सियासी मैनेजमेंट में माहिर समझे जाने वाले कमलनाथ ने जिलों से लेकर पंचायत स्तर तक कांग्रेस का एक मजबूत संगठन खड़ा किया था। ऐसे में अब अगर कमलनाथ भाजपा में जाते है तो उनके साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का एक बड़ा गुट भाजपा में शामिल हो सकते है।

कमलनाथ को क्यों लाना चाहती है भाजपा?- मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत कर सत्ता में आने वाली भाजपा आखिरी लोकसभा चुनाव से पहले क्यों कमलनाथ को पार्टी में शामिल करना चाहती है, इसके कई कारण है। दरअसल विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद भाजपा ने लोकसभा चुनाव में प्रदेश की सभी 29 सीटें जीतने का टारगेट सेट किया। 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा मोदी लहर में भी छिंदवाड़ा लोकसभा सीट नहीं जीत सकी थी और 2023 के नवंबर-दिसंबर में हुए विधानसभा चुनाव में भी पार्टी छिंदवाड़ा में अपना खाता नहीं खोल पाई। ऐसे में मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव में मिशन 29 को पूरा करने के लिए भाजपा कमलनाथ को पार्टी में लाना चाहती है।

वहीं कमलनाथ की गिनती गांधी परिवार के सबसे करीबी नेताओं में होती है, ऐसे में भाजपा कमलनाथ को पार्टी में लाकर सीधे गांधी परिवार पर निशाना साधना चा रही है। ऐसे में जब राहुल गांधी इन दिनों भारत जोड़ो न्याय यात्रा कर पार्टी को मजबूती देने की कोशिश कर रहे है तब भाजपा कमलनाथ के जरिए राहुल गांधी को एकजुटता मुहिम की हवा निकालने की कोशिश में जुटी है।

कमलनाथ पर क्या बोले जीतू पटवारी- कमलनाथ के भाजपा में शामिल होने की अटकलों  पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि लगातार दो दिन से मीडिया और सोशल मीडिया पर कमलनाथ को लेकर जो खबरें बन रही है वह निराधारा है। उन्होंने कहा कि कमलनाथ का गांधी परिवार के साथ अपनत्व को पूरे देश ने देखा है। इंदिरा गांधी ने कमलनाथ को तीसरे बेटा बताया था। हमें वो पल भी याद है जब सिंधिया ने कांग्रेस को छोड़ा था तब भी हम कमलनाथ जी के साथ खड़े रहे। कमलनाथ कांग्रेस को नहीं छोड़ रहे, उनको लेकर जो भी खबरें चल रहीं हैं वो निराधार हैं, उन्होंने ही राज्यसभा के लिए अशोक सिंह का नाम तय किया था।
 
<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

अल्मोड़ा जेल में उम्रकैद काट रहा डॉन प्रकाश पांडे बना प्रकाशानंद गिरि!

चीन में ‘यागी’ का कहर, स्कूल-कॉलेज बंद, 10 लाख लोगों को किया रेस्क्यू

किसान बढ़ाएंगे भाजपा की मुश्किल, 15 सितंबर को उचाना में महापंचायत

6 देश जहां खुलेआम चलता है देह व्यापार, विज्ञापन देकर कस्टमर बुलाती हैं सेक्स वर्कर

उच्च न्यायालयों में 62 हजार केस लंबित, 30 साल से ज्‍यादा पुराने हैं मामले

सभी देखें

नवीनतम

महाराष्ट्र चुनाव से पहले अजित पवार बोले, परिवार में फूट समाज को पसंद नहीं

इटली की PM मेलोनी बोलीं, भारत रुकवा सकता है रूस यूक्रेन युद्ध

वायु गुणवत्ता के मामले में सूरत शीर्ष पर, जबलपुर दूसरे नंबर पर

पूर्व IAS पूजा खेडकर पर बड़ा एक्शन, केंद्र सरकार ने किया सेवा से मुक्त

हां, हमने कारगिल में भारत के साथ युद्ध किया, पाक सेनाध्यक्ष जनरल मुनीर ने स्वीकारा

अगला लेख