कमलनाथ के गढ़ में शाह की हुंकार, छिंदवाड़ा लोकसभा और सातों विधानसभा सीट जीतने का संकल्प

विकास सिंह
शनिवार, 25 मार्च 2023 (17:19 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में भाजपा ने अपने मिशन छिंदवाड़ा का आगाज कर दिया है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अगुवाई में शनिवार को छिंदवाड़ा में भाजपा ने विजय संकल्प रैली की। विजय संकल्प रैली में  भाजपा ने साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में छिंदवाड़ा की सभी सातों विधानसभा सीट और अगले साल लोकसभा चुनाव में छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर जीत का संकल्प पार्टी कार्यकर्ताओं को दिलाया।

कमलनाथ पर शाह का सीधा हमला-विजय संकल्प सभा में गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस और कमलनाथ को घेरते हुए आदिवासी कार्ड भी चला। शाह ने आदिवासी वर्ग के लिए मोदी सरकार के किए गए कार्यों और देश की पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति बनाने का उल्लेख करते  हुए  कहा कि भाजपा हमेशा से आदिवासियों की हितैषी रही है। अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार गरीबों को मुफ्त राशन देने के साथ-साथ कोरोना की मुफ्त वैक्सीन भी दी। अमित शाह ने कमलनाथ से सवाल किया है कि प्रदेश की जनता से आप को मौका दिया था उसमें आप ने क्या किया। कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में अगस्ता वैस्टलैंड से कमलनाथ के संबंध का जिक्र किया। अमित शाह ने कहा कमलनाथ ने केवल पिछली शिवराज सरकार की गरीबों के लिए चलाई जा रही योजनाओं को बंद करने का काम किया। कांग्रेस पार्टी और कमलनाथ चुनाव के समय केवल वादा करते  है उसको पूरा नहीं करते है।

सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में सवा साल की अपनी सरकार में कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में विकास कार्यों में कमीशनखोरी कर जनता के पैसे को लूटने का काम किया। कमलनाथ को घेरते हुए शिवराज ने कहा कि अमित शाह  भाई ने छिंदवाड़ा में कदम भी नहीं रखा और कांग्रेस वाले घबरा गए। कांग्रेस के 5,600 करोड़ रुपये की सिंचाई कॉम्प्लेक्स परियोजना का काम रोकने पर शिवराज ने कहा कि काम इसलिए रोक दिया है क्यों कमलनाथ सरकार में बिना डिजाइन के अनुमोदन के, बिना कार्य प्रारंभ किये ठेकेदारों को 2,150 करोड़ रुपये का भुगतान करने का पाप किया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि छिंदवाड़ा कमलनाथ की जागीर नहीं है और छिंदवाड़ा के विकास के लिए भाजपा सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री ने कमलनाथ से सवाल किया है कि वह बताए कि उन्होंने छिंदवाड़ा के विकास के लिए क्या किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि विधानसभा चुनाव में छिंदवाड़ा की सभी सात सीटों पर भाजपा की जीत होगी, वहीं अगले साल लोकसभा चुनाव में भाजपा छिंदवाड़ा सीट जीतेगी।

भाजपा का छिंदवाड़ा पर फोकस क्यों?-भाजपा के मिशन छिंदवाड़ा का सीधा कनेक्शन साल के अंत में होने वाले मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव और अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने 2018 का विधानसभा चुनाव छिंदवाड़ा मॉडल के आधार पर लड़ा था।

प्रदेश में छिंदवाड़ा एकमात्र लोकसभा सीट है जिस पर भाजपा  को 2019 के लोकसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ चुनाव जीत कर लोकसभा पहुंचे। वहीं 2018 के विधानसभा चुनाव में छिंदवाड़ा में सभी 7 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस ने अपना कब्जा जमाया था। वहीं पिछले साल नगरीय निकाय चुनाव में भी  कांग्रेस ने जीत हासिल की थी। ऐसे में भाजपा ने अब पूरा फोकस छिंदवाड़ा पर कर दिया है।    
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की कोशिश, CM योगी ने उपद्रवियों को दी चेतावनी

समुद्र में आग का गोला बना जहाज, 300 से ज्यादा यात्री थे सवार, रोंगटे खड़े कर देगा VIDEO

महंगा पड़ा कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में HR मैनेजर को गले लगाना, एस्ट्रोनॉमर के CEO का इस्तीफा

संसद के मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, बिहार में SIR पर विपक्ष ने उठाए सवाल

24 कंपनियों ने जुटाए 45,000 करोड़, IPO बाजार के लिए कैसे रहे 2025 के पहले 6 माह?

सभी देखें

नवीनतम

दल हित में मत भले ही न मिलें, लेकिन देश हित में मन जरूर मिलें : प्रधानमंत्री मोदी

2006 मुंबई ट्रेन ब्लास्ट केस: बॉम्बे हाई कोर्ट से सभी 12 आरोपी बरी, 189 लोगों की हुई थी मौत

Petrol Diesel Prices: सप्ताह के प्रथम दिन क्या हैं पेट्रोल और डीजल के ताजा भाव, जा‍नें नई कीमतें

ऑटो में बैठे बच्चे को पिटबुल से कटवाया, बचाने की जगह जोर जोर से हंसने लगा कुत्ते का मालिक

हमास के कमांडर को इजरायल ने किया ढेर, 115 फिलिस्तीनियों की हत्या, 75 आतंकी ठिकाने तबाह

अगला लेख