गुना पुलिस हत्याकांड का एक और आरोपी पुलिस मुठभेड़ में ढेर, अब तक 3 एनकाउंटर, 2 आरोपी अब भी फरार

विकास सिंह
मंगलवार, 17 मई 2022 (08:48 IST)
भोपाल। गुना के आरोन में तीन पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को मुठभेड़ में मार गिराया है। पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी जहीर उर्फ छोटू गुना के धर्मावदा भदोली मार्ग पर पुलिस मुठभेड़ में मारा गया है। मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पुलिस मुठभेड़ में जहीर के मारे जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि गुना जिले के धर्मावदा भदोली मार्ग पर तड़के सुबह छोटू उर्फ जहीर के छिपे होने की सूचना मिली थी। सूचना पर पुलिस द्वारा घेराबंदी की गई छोटू ने सरेंडर करने के स्थान पर पुलिस पर फायरिंग की जिसमें एक पुलिस आरक्षक को गोली लगी है, पुलिस की गाड़ी पर भी गोलियां लगी है जवाबी कार्यवाही में अपराधी छोटू मारा गया।  
 
गृहमंत्री ने कहा कि घटना के दो आरोपी अब भी फरार है और पुलिस उनकी तलाश कर रही है। उन्होंने कहा कि अपराधियों को सरेंडर करना चाहिए। सरकार ने पहले ही कहा था कि अपराधियों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई होगी जो नजीर बनेगी।

इससे पहले पुलिस ने पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले में आरोपी नौशाद और शहजाद को भी पुलिस मुठभेड़ में मार गिराया था। वहीं पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जिन्होंने पुलिस की गिरफ्त से भागने की कोशिश की थी और उनका शार्ट एनकाउंटर हुआ था।
 
क्या है पूरा मामला- मध्यप्रदेश के गुना जिले में आरोन थाना इलाके में काले हिरण के शिकारियों ने एक एसआई सहित 3 पुलिसकर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। आरोन थाना में तैनात एसआई राजकुमार जाटव, प्रधान आरक्षक नीरज भार्गव और आरक्षक संतराम मीणा शुक्रवार रात्रि गश्त पर थे, तड़के 2.30 से 3 बजे के बीच पुलिस टीम की  काले हिरण के शिकारियों से आमान-सामान हो गया। पुलिस को देखकर शिकारियों ने फायरिंग शुरु कर दी जिसमें एसआई राजकुमार जाटव, प्रधान आरक्षक नीरज भार्गव और संतराम की मौके पर‌ मौत हो गई है। वहीं गाड़ी का ड्राइवर लखनगिरी गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका भोपाल के अस्पताल में इलाज जारी है। 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Maharashtra politics : क्या महाराष्ट्र में होने वाला है बड़ा खेला, फडणवीस और उद्धव ठाकरे की मुलाकात के सियासी मायने

भारत में कितनी तेजी से बढ़ रही किस धर्म की आबादी? क्या भविष्य में अल्पसंख्यक बन जाएंगे बहुसंख्यक!

निमिषा प्रिया को बचाने के लिए क्या कर रही है भारत सरकार, विदेश मंत्रालय ने दी पूरी जानकारी

Donald Trump की धमकी, रूस से सस्ता तेल, क्या करेगी भारत सरकार, पेट्रोलियम मंत्री बोले- प्लान तैयार

7 महीने में 24 हजार लोगों को काटा, अब भी 30 हजार से ज्‍यादा कुत्‍तों की नहीं हुई नसबंदी, कहां सो रहा निगम प्रशासन

सभी देखें

नवीनतम

देश में सामान्य से 9% ज्यादा बारिश, राजस्थान में 116 फीसदी अधिक

...तो हम राहुल गांधी और खरगे को भी नहीं छोड़ेंगे, CM हिमंता विश्व शर्मा की चेतावनी

बिहार में नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला, 125 यूनिट बिजली मिलेगी फ्री, जानें कब से लागू होगी स्कीम

PM मोदी का बंगाल दौरा, काफिले को देखने उमड़ी भारी भीड़, लगे 'जय श्रीराम' के नारे

दो मुख्‍यमंत्रियों की गिरफ्तारी करवाने वाले दबंग ED अधिकारी कपिल राज का इस्तीफा, 15 साल की शेष थी सर्विस

अगला लेख