Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

उपचुनाव में ज्योतिरादित्य सिंधिया को घेरने के लिए अतिथि शिक्षकों ने शुरु की रथयात्रा

सिंधिया ने राजनीतिक स्वार्थ की पूर्ति के लिए अतिथि शिक्षकों के मंच का किया इस्तेमाल: शंभूचरण

हमें फॉलो करें उपचुनाव में ज्योतिरादित्य सिंधिया को घेरने के लिए अतिथि शिक्षकों ने शुरु की रथयात्रा
webdunia

विकास सिंह

, सोमवार, 31 अगस्त 2020 (13:17 IST)
भोपाल। चुनाव आयोग इस हफ्ते मध्यप्रदेश में 27 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए तारीखों का एलान कर सकता है। चुनाव तारीखों के एलान से पहले भाजपा और कांग्रेस ने ग्वालियर-चंबल इलाके में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इस बीच अपनी मांगों को लेकर लंबे समय से अंदोलनरत अतिथि शिक्षक भी मैदान में आ डटे है। अतिथि शिक्षकों ठीक चुनाव के समय ज्योतिरादित्य सिंधिया और भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
ALSO READ: आखिरी क्यों यूट्यूब और ट्वीटर पर निशाने पर आया पीएम मोदी की ‘मन की बात’ कार्यक्रम ?
अतिथि शिक्षक मप्र संघर्ष समिति के अध्यक्ष शंभूचरण दुबे की अगुवाई में अतिथि शिक्षक उन सभी 27 सीटों पर एक रथयात्रा निकाल रहे है जहां पर चुनाव होने है। संघ के अध्यक्ष शंभूचरण दुबे वेबदुनिया से बात करते हुए कहते हैं कि दतिया में मां पीतबंरा के दर्शन कर अतिथि शिक्षकों की रथयात्रा शुरु हो चुकी है। रथयात्रा के जरिए अतिथि शिक्षक लोगों को यह बता रहे हैं कि जिन ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अतिथि शिक्षक संघ की मांगों के मुद्दें पर कांग्रेस छोड़ी थी वह अब भाजपा में उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। 
 
अतिथि शिक्षक संघ का आरोप है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने निजी स्वार्थ के लिए केवल कांग्रेस छोड़ी थी उनका अतिथि शिक्षकों से कोई लेना-देना नहीं था। उन्होंने अतिथि शिक्षकों के मंच का इस्तेमाल केवल अपने राजनीतिक स्वार्थ की पूर्ति के लिए किया। शंभूचरण दुबे कहते हैं कि पिछले दिनों ग्वालियर दौरे के दौरान अतिथि शिक्षकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने ज्योतिरादित्य सिंधिया और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलने की कोशिश भी की लेकिन उनकी अनदेखी की गई है। 
webdunia

शंभूचरण दुबे कहते हैं कि अतिथि शिक्षक संघ की मांगें अगर सरकार ने नहीं मानी तो वह विधानसभा उपचुनाव में भाजपा का विरोध करेंगे। वह कहते हैं कि कोरोना काल अतिथि शिक्षकों को पिछले 6 महीने से वेतन नहीं मिलने से अतिथि शिक्षकों के भूखे मरने की नौबत आ गई है।
 
'वेबदुनिया' के इस सवाल पर क्या हुआ चुनाव में कांग्रेस का समर्थन करेंगे इस पर शंभूचरण दुबे साफ नहीं कहते हैं कहते हैं कांग्रेस का समर्थन करना है या नहीं करना है यह अभी तय नहीं है लेकिन भाजपा का विरोध करना है इतना तो तय है।
मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनाव में ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा के प्रमुख चेहरे है और अतिथि शिक्षको के सीधे सिंधिया को घेरने से भाजपा की मुश्किलें बढ़ सकती है। गौरतलब हैं कि कांग्रेस में रहते हुए सिंधिया खुलकर अतिथि शिक्षकों की मांगों के समर्थन में उतरे थे।
ALSO READ: Inside story : उपचुनाव से पहले संघ की शरण में क्यों पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया ?
भाजपा में शामिल होने से कुछ दिन पहले ही 15 फरवरी को टीकमगढ़ के कुडीला गांव में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अतिथि शिक्षकों को सब्र रखने की सलाह देते हुए कहा था कि ‘अगर कांग्रेस की घोषणापत्र का एक-एक अंग पूरा न हुआ तो अपने को सड़क पर अकेले मत समझना। आपके साथ सड़क पर ज्योतिरादित्य सिंधिया भी उतरेगा’। सिंधिया के इस बयान पर तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सिंधिया को दो टूक जवाब देते हुए कहा था कि उनको उतना हो तो उतर जाए। इसके बाद 10 मार्च को ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हो गए थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कांग्रेस ने PM मोदी से किया सवाल, चीन को कब दिखाएंगे 'लाल आंखें'