Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

उपचुनाव से पहले अपने गढ़ ग्वालियर-चंबल में 'महाराज' सिंधिया का शक्ति प्रदर्शन ?

सदस्यता ग्रहण समारोह के बहाने गढ़ में 'महाराज' दिखाएंगे अपनी ताकत ?

हमें फॉलो करें उपचुनाव से पहले अपने गढ़ ग्वालियर-चंबल में 'महाराज' सिंधिया का शक्ति प्रदर्शन ?
webdunia

विकास सिंह

, बुधवार, 19 अगस्त 2020 (08:49 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा की 27 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए काउंटडाउन शुरु हो गया है। चुनाव आयोग अब कभी भी चुनाव तारीखों का एलान कर सकता है। चुनाव की तारीखों के एलान से ठीक पहले भाजपा ग्वालियर-चंबल इलाके में बड़ा शक्ति प्रदर्शन करने जा रही है। 
 
भाजपा में शामिल होने के बाद पहली बार ‘महाराज’ ज्योतिरादित्य सिंधिया 22 अगस्त को  ग्वालियर पहुंच रहे है। छह महीने से अधिक समय बाद अपनी नई सियासी पहचान के साथ अपने घर पहुंचने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया इस मौके पर ग्वालियर-चंबल में अपने सियासी रूतबे का प्रदर्शन करने की तैयारी में है। इसके पार्टी ने तीन दिनों का सदस्यता ग्रहम समारोह का आयोजन किया है।      
 
भाजपा का दावा हैं कि सदस्यता ग्रहण समारोह में हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा में शामिल होंगे। सदस्यता ग्रहण समारोह में ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ, मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्रसिंह तोमर के सरकार के कई मंत्री भी शामिल होंगे। उपचुनाव से ठीक पहले एक साथ- एक मंच पर पार्टी के इन नेताओं को लाकर भाजपा चुनावी बिगुल फूंकने की तैयारी में है। 
webdunia
सदस्यता ग्रहण समारोह का कार्यक्रम – 
22 अगस्त को ग्वालियर विधानसभा का कार्यक्रम फूलबाग मैदान पर प्रातः 10.30 बजे होगा। इसके बाद प्रातः 11.45 बजे फिजीकल कॉलेज के सभागार में ग्वालियर ग्रामीण, ग्वालियर दक्षिण एवं ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्रों का कार्यक्रम आयोजित होगा। दोपहर 2.15 बजे वीनस मैरिज हॉल झांसी रोड पर करेरा और पोहरी विधानसभा, दोपहर 3.30 बजे शिवपुरी, कोलारस और पिछोर विधानसभा, शाम 4.45 बजे डबरा और भितरवार विधानसभा क्षेत्रों के कार्यक्रम होंगे। 

23 अगस्त को मुरैना लोकसभा क्षेत्र की मुरैना, सुमावली, अंबाह, दिमनी और जौरा विधानसभा क्षेत्रों में सदस्यता ग्रहण समारोह होगा। जिसमें 10.30 बजे मुरैना विधानसभा क्षेत्र का सदस्यता ग्रहण समारोह कन्वेंशन हॉल मेला ग्राउंड पर होगा। उसके बाद प्रातः 11.45 बजे सुमावली विधानसभा क्षेत्र का सदस्यता ग्रहण समारोह फिजीकल कॉलेज के सभागार में, अंबाह विधानसभा क्षेत्र का कार्यक्रम दोपहर 2.15 बजे वीनस मैरिज हॉल झांसी रोड, दिमनी विधानसभा क्षेत्र का कार्यक्रम दोपहर 3.30 बजे कन्वेंशन हॉल मेला ग्राउंड, जौरा विधानसभा क्षेत्र का कार्यक्रम शाम 4.45 बजे वीनस मैरिज हॉल झांसी रोड पर आयोजित किया गया है। 
24 अगस्त को भिण्ड, मुरैना लोकसभा क्षेत्र की गोहद, मेहगांव, सबलगढ़, श्योपुर, विजयपुर, अटेर, भिण्ड, लहार, भाण्डेर, सेवढ़ा और दतिया विधानसभा क्षेत्रों का सदस्यता ग्रहण समारोह होगा। इसके तहत प्रातः 10.30 बजे कन्वेंशन हॉल मेला ग्राउंड में गोहद विधानसभा क्षेत्र का कार्यक्रम होगा। इसी क्रम में प्रातः 11.45 बजे मेहगांव विधानसभा क्षेत्र का कार्यक्रम फिजीकल कॉलेज सभागार में होगा। दोपहर 1 बजे वीनस मैरिज हॉल झांसी रोड पर सबलगढ़, श्योपुर और विजयपुर विधानसभा क्षेत्रों का कार्यक्रम होगा। दोपहर 3.15 बजे कन्वेंशन हॉल मेला ग्राउंड पर अटेर, भिण्ड और लहार विधानसभा क्षेत्र, शाम 4.30 बजे सभागार फिजीकल कॉलेज में भाण्डेर सेवढ़ा और दतिया विधानसभा क्षेत्रों के लिए सदस्यता ग्रहण समारोह आयोजित होंगे। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भूकंप के 2 शक्तिशाली झटकों से थर्राया इंडोनेशिया, सुनामी की चेतावनी नहीं