साढ़े 11 फुट की दाढ़ी, बाबा ने बनाया रिकॉर्ड...

Webdunia
मंगलवार, 28 जून 2016 (18:01 IST)
-कीर्ति राजेश चौरसिया
 
जबलपुर। नर्मदा के तट पर रविवार की शाम श्री निर्विकार पथ के प्रणेता श्रीबाबाश्री की दाढ़ी की लंबाई गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज की गई। 
 
2008 में उनकी दाढ़ी 1.84 मीटर यानी करीब 6 फुट थी। तब उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स में शामिल हो गया। 8 साल बाद उनकी दाढ़ी की लंबाई 11 फुट 4 इंच यानी 3 मीटर 45 सेमी हो गई। इससे उनका ही पूर्व रिकॉर्ड टूट गया है।
 
निर्विकार पथ आश्रम सिद्धघाट में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के अधिकारी, सांसद राकेशसिंह, विधायक जालमसिंह पटेल, मेडिकल कॉलेज के डीन आरएस शर्मा और सैकड़ों भक्तों की मौजूदगी में बाबाश्री की दाढ़ी की लंबाई नापी गई। बाबाश्री ने खड़े होकर अपनी दाढ़ी खोली। सांसद राकेशसिंह ने मीटर पकड़ा और पहला हिस्सा बाबाश्री की दाढ़ी पर रखा गया। इसके बाद दाढ़ी के दूसरे छोर पर सांसद ने फीता रखकर उसकी लंबाई नापी गई।
 
 
 
परिचय :  बाबाश्री का जन्म 27 सितंबर 1942 को नरसिंहपुर जिले की गोटेगांव तहसील में हुआ। 27 अप्रैल 1984 को गंगा सप्तमी से नर्मदा परिक्रमा शुरू करने के बाद उनकी दाढ़ी बढ़ना शुरू हो गई। बाबाश्री 25 वर्षों से मां नर्मदा की अनवरत परिक्रमा कर रहे हैं। वह निराहार रहकर मात्र नर्मदाजल पीकर वर्तमान में गाड़रवाड़ा से 20 किमी दूर सोकलपुर में तप, साधना में हैं।
 
उनका कहना है कि सिर्फ साधना के बल पर उनकी दाढ़ी की लंबाई बढ़ती जा रही है।
 
बाबाश्री ने कहा कि साधु-संतों का दाढ़ी-बाल बढ़ाना वैराग्य की निशानी है, लेकिन सभी साधु-संत एक से नहीं होते। वर्तमान में भारतीय राजनीति धर्म के खिलाफ है। प्राचीन युग में राजा का प्रजा के साथ पुत्रवत व्यवहार रहता था, लेकिन आज सत्तासीन नेता भाई-भतीजावाद परंपरा को बढ़ावा देकर मित्रवत व्यवहार कर रहे हैं। साधु-साध्वी राजनीति में जाएं, तो उन्हें धर्मनीति का साथ देना चाहिए। 
 
युवाओं को चाहिए कि भारतीय संस्कृति को बचाने के लिए वह निर्विकार पथ अपनाएं। इस पथ पर चलने के लिए लहसुन, प्याज, मांस खाने और नशा करने की आदत छोड़ना जरूरी है।
Show comments

जरूर पढ़ें

पद्मश्री वैज्ञानिक सोनकर ने उठाए CPCB की रिपोर्ट पर सवाल, कहा- प्रयागराज के गंगाजल में बैक्टीरिया नहीं

इंदौर से अचानक गायब हुए आसाराम, पुलिस को भी नहीं लगी भनक, आखिर कहां गए?

45 घंटे, मलबा, अंधेरा और 8 जिंदगियों का संघर्ष, क्यों बीच में अटक गया तेलंगाना रेस्क्यू?

USAID पर क्यों चला डोनाल्ड ट्रंप का बुल्डोजर, 2000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला, क्या है वजह?

न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रहे विमान को बम की धमकी, फ्लाइट को रोम की ओर किया डायवर्ट

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: 2026 से 2 बार होगी CBSC 10वीं की परीक्षा

इस महाशिवरात्रि पहली बार करोड़ों लोग दुनियाभर में पाएंगे 1000 वर्षों बाद मिले मूल सोमनाथ ज्योतिर्लिंग के पवित्र शिवलिंगों के दर्शन

फ्रांस का एक डॉक्टर, जिसने सैकड़ों बीमार बच्चों को बनाया हवस का शिकार

थरूर ने गोयल और ब्रिटिश व्यापार मंत्री के साथ ली सेल्फी, FTA वार्ता की बहाली को सराहा

बांग्लादेश में युनूस सरकार को बड़ा झटका, स्टूडेंट लीडर नाहिद इस्लाम ने दिया इस्तीफा

अगला लेख