नाव हादसे में 11 घरों के चिराग के साथ गंगा-जमुनी तहजीब को रोशन करने वाले 'चिराग' परवेज की भी मौत

विशेष प्रतिनिधि
शुक्रवार, 13 सितम्बर 2019 (22:33 IST)
भोपाल। राजधानी भोपाल के खटलापुरा में गणपति विसर्जन के दौरान नाव पलटने से एकसाथ 11 घरों के चिराग बुझ गए हैं। इस दर्दनाक हादसे में जिन 11 युवकों की मौत हुई है, उसमें 14 साल का मासूम परवेज खान भी शामिल था। गंगा-जमुनी तहजीब का संदेश देने वाले परवेज मुस्लिम होते हुए भी गणेश उत्सव समिति का सक्रिय सदस्य था।
 
ALSO READ: भोपाल नाव हादसा : लापरवाही के मामले एक राजस्व निरीक्षक, एएसआई निलंबित
 
'वेबदुनिया' से बातचीत में मृतक परवेज की मां बताती हैं कि मात्र 4 साल की उम्र से ही परवेज को हिन्दू धर्म के प्रति विशेष लगाव हो गया था जिसके चलते वह मोहल्ले में बैठने वाली गणेश प्रतिमा और दुर्गा प्रतिमा दोनों में सक्रिय रूप से भागीदारी किया करता था।
 
हर साल की तरह इस बार भी परवेज 10 दिनों तक गणेश पूजा में शामिल हुआ था। अपने बेटे को याद करती हुईं परवेज की मां कहती हैं कि परवेज ने विसर्जन में जाने से पहले उनसे अगरबत्ती के लिए 10 रुपए मांगे थे। इसके साथ ही वे कहती हैं कि मना करने पर परवेज ने कहा कि इस बार वह आखिरी बार पूजा के लिए पैसा मांग रहा है। परवेज जब छोटा था तभी उसके सिर पर से पिता का साया उठ गया।
 
अपने लाड़ले भाई को याद करते हुए परवेज की बहन कहती हैं कि उसके भाई को गणेश आरती समेत हिन्दू धर्म के सभी मंत्र बखूबी याद थे। भाई की याद में बिलख रही बहन के मुताबिक गणपति विसर्जन में जाने से पहले परवेज ने उससे चाय बनाने को कहा था। बहन के मना करने पर परवेज खुद चाय बनाकर गया था।
 
परवेज का घर उस स्थान से चंद कदम की दूरी पर ही है, जहां पर भव्य तरीके से हर साल गणेश प्रतिमा स्थापित की जाती है। मोहल्ले के लोग बताते हैं कि गणपति पूजा के दौरान परवेज पूरे समय पूजा पंडाल में ही रहता था और कभी-कभी तो रात में वह वहीं पर सो भी जाता था।
 
इस दर्दनाक हादसे में एकसाथ एक ही मोहल्ले के 11 चिराग तो बुझ ही गए लेकिन उसमें एक 'चिराग' ऐसा भी था तो गंगा-जमुनी तहजीब को रोशन करने वाला था।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

'अफवाहों पर न दें ध्यान', मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर सामने आया ममता के भतीजे का बयान, BJP पर लगाया बड़ा आरोप

इलेक्ट्रिक वाहन नीति से तैयार होंगी 20000 नौकरियां, जानिए क्‍या है दिल्ली सरकार का प्‍लान

Waqf को लेकर BJP ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना, प्रदर्शनों के नाम पर भड़का रहीं हिंदू विरोधी हिंसा

जयराम रमेश का दावा, घट रही है क्रय शक्ति

क्यों भारत के हर शहर में सोने की कीमत होती है अलग, जानिए और समझिए

सभी देखें

नवीनतम

लालकिले ने सुनाई सम्राट विक्रमादित्य की कहानी, रोमांचित हो गए दर्शक, बोले- ऐसा पहले कभी नहीं देखा

'अफवाहों पर न दें ध्यान', मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर सामने आया ममता के भतीजे का बयान, BJP पर लगाया बड़ा आरोप

J&K में पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्‍लंघन, किश्तवाड़ में जैश कमांडर समेत 3 आतंकी ढेर

Karani Sena : राणा सांगा पर विवादित बयान से गुस्साई करणी सेना की रक्त स्वाभिमान रैली, लहराईं तलवारें, बैरिकेडिंग को तोड़ा, जानिए अब कैसी है स्थिति

आगरा में करणी सेना के कार्यकर्ता उग्र, अखिलेश यादव का बयान- यह सेना वेना सब नकली है

अगला लेख