Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अहमदाबाद ब्लास्ट के दोषी सिमी आतंकियों की सुरक्षा के लिए अभेद्य किले में तब्दील होगी भोपाल सेंट्रल जेल

जेल से थाने तक स्थापित होगी हॉटलाइन, SAF भी होगी तैनाती

Advertiesment
हमें फॉलो करें Ahmedabad Blast
webdunia

विकास सिंह

, सोमवार, 21 फ़रवरी 2022 (18:35 IST)
भोपाल। अहमदाबाद ब्लास्ट मामले में फांसी की सजा पाए भोपाल सेंट्रल जेल में बंद आंतकी सफदर नागौरी समेत 6 अन्य दोषियों की सुरक्षा को लेकर आज गृह और जेल मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने हाईलेवल समीक्षा बैठक की। बैठक में भोपाल सेट्रल जेल में बंद आतंकियों की सुरक्षा को लेकर एक उच्चस्तरीय कमेटी का गठन किया गया। ADG जेल गाजीराम मीणा की अध्यक्षता में बनी कमेटी में DIG जेल और भोपाल जेल अधीक्षक शामिल होंगे। कमेटी आतंकियों की सुरक्षा, उनसे मिलने वाले लोगों के बारे में जानकारी, आतंकियों के खानपान सहित कई पहलुओं पर समीक्षा करेगी। 
 
इसके साथ भोपाल सेंट्रल जेल से समीप के गांधीनगर थाने तक हॉटलाइन स्थापित करने का फैसला किया गया। इसके साथ जेल के सुरक्षाकर्मियों को पुराने वॉकी-टॉकी को बदला जाएगा।
 
इसके साथ अंडा सेल की निगरानी के लिए एक विशेष वॉच टॉवर बनाने के साथ इलेक्ट्रिक फेसिंग सहित हाई मास्क कैमरे सहित अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई। इसके साथ सुरक्षा की दृष्टि से 4/16 SAF का बल की तैनाती की जाएगी। वहीं जेल फैसला लिया गया है। वहीं बैठक में भोपाल पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर को जेल के बाहर पुलिस गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए गए है। 
 
गौरतलब है कि 13 जुलाई 2008 में हुए अहमदाबाद ब्लास्ट में स्पेशल कोर्ट ने 49 दोषियों को सजा सुनाई जिसमें से 38 को फांसी की सजा सुनाई है फांसी की सजा के भोपाल सेंट्रल जेल में 6 दोषी बंदी है। भोपाल सेंट्रल में सिमी से ताल्लुक रखने वाले 24 आतंकी बंद है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

COVID-19 vaccine : 12-18 उम्र के किशोरों को लगेगी नई वैक्सीन, DCGI ने Corbevax को दी हरी झंडी