कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में कांग्रेस की बड़ी हार, निगम उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी की जीत

विकास सिंह
शुक्रवार, 16 जून 2023 (13:40 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में कमलनाथ के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव की तैयारी में लगी कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। छिंदवाड़ा में नगरीय निकाय के उपचुनाव में भाजपा ने वार्ड 42 के पार्षद उपचुनाव में बड़ी जीत हासिल की है।  उपचुनाव में भाजपा के पार्षद प्रत्याशी संदीप सिंह चौहान ने कांग्रेस प्रत्याशी को 436 वोटों से हरा दिया। उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी संदीप सिंह चौहान को 1226 वोट हासिल हुए वहीं कांग्रेस प्रत्याशी राजू स्वामी को 790 वोट मिले।

विधानसभा चुनाव की तैयारी में लगी कांग्रेस ने छिंदवाड़ा में पूरी ताकत झोंकी थी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और सांसद बेटे नकुलनाथ ने खुद चुनाव प्रचार कर लोगों से कांग्रेस को जीताने की अपील की थी, लेकिन उसके बाद भी भाजपा प्रत्याशी की जीत कांग्रेस के लिए एक बड़ा झटका है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के गढ़ में कांग्रेस की हार के बाद भाजपा पूरे जोश में है और उसने इस जीत को साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से जोड़ दिया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि छिंदवाड़ा की जीत 2023 के चुनाव का आगाज है। अभी तो यह अंगड़ाई है, आगे आगे देखते जाइए। उन्होंने कहा कि पार्षद के चुनाव में कमलनाथ के अपील जारी करने के साथ नकुलनाथ, कमलनाथ के चुनाव प्रचार करने के बाद भी भाजपा ने जीत हासिल कर इतिहास बनाया है। यह जीत मध्यप्रदेश 2023 के चुनाव का आगाज है।

वीडी शर्मा ने कहा कि भाजपा ने विधानसभा चुनाव में 51 फीसदी वोट हासिल करने का जो  लक्ष्य रखा है उसमें भाजपा ने छिंदवाड़ा में लगभग 62 परसेंट वोट हासिल करके 51 प्रतिशत वोट के संकल्प की शुरूआत छिंदवाड़ा से शुरुआत की है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कहां है शेख हसीना, भारत में या चलीं गईं, विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी

दो सैन्य अधिकारियों की प्रेम कहानी का दुखद अंत, पूरी नहीं हो पाई कैप्टन पत्नी की अंतिम इच्छा

लॉरेंस भाई नमस्‍ते, मैं आपसे बात करना चाहती हूं, सलमान खान की एक्‍स गर्लफ्रेंड सोमी अली ने लिखी चिट्ठी

EPFO से खुशखबरी! 6 करोड़ से अधिक सदस्यों को होगा फायदा

भारत ने बताया, क्यों बढ़ा भारत और कनाडा के बीच तनाव?

सभी देखें

नवीनतम

ताइवान के इस कदम से बौखला गया चीन, क्या है मामले का भारत कनेक्शन?

जयपुर में 10 RSS कार्यकर्ताओं पर चाकू से हमला, मंदिर में बांट रहे थे खीर

उत्तराखंड में 400 से ज्यादा मदरसों में संस्कृत पढ़ेंगे बच्चे!

लॉरेंस बिश्नोई गैंग की फिर सलमान खान को धमकी, बाबा सिद्दीकी से भी बुरा हाल होगा

Petrol Diesel Prices: पेट्रोल डीजल के भावों में हुआ परिवर्तन, टंकी भरवाने के पहले चेक करें भाव

अगला लेख