Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मध्यप्रदेश ‌के 9 जिलों में फैला बर्ड फ्लू, इंदौर, नीमच‌ में संक्रमित इलाकों में 7 दिन के लिए मीट की दुकानें बंद

Advertiesment
हमें फॉलो करें मध्यप्रदेश ‌के 9 जिलों में फैला बर्ड फ्लू, इंदौर, नीमच‌ में संक्रमित इलाकों में 7 दिन के लिए मीट की दुकानें बंद

विकास सिंह

, गुरुवार, 7 जनवरी 2021 (21:17 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में बर्ड फ्लू का आतंक बढ़ता जा रहा है। प्रदेश के 9 जिलों अब तक बर्ड फ्लू के मामलों की पुष्टि हो चुकी है। प्रदेश के इंदौर, मंदसौर, आगर, नीमच, देवास, उज्जैन खंडवा, खरगोन और गुना में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो चुकी है। पूरे प्रदेश में अब तक 900 के करीब पक्षियों की मौत हो चुकी है। प्रदेश के 21 जिलों में बर्ड फ्लू से 885 कौओं और 9 बगुलों की मौत की सूचना मिली है।
ALSO READ: एक्सप्लेनर:आखिरकार ट्रंप से बाइडेन को सत्ता हस्तांतरण में वो घट गया जिसका डर था !
 प्रदेश में बर्ड फ्लू के मामले बढ़ने के बाद गुरुवार को फिर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने मंत्रियों और अफसरों के साथ विशेष बैठक की। बैठक में इंदौर और नीमच जिलों में बड़े पैमाने पर पक्षियों की मौत के बाद अधिकारियों ने बताया कि इंदौर और नीमच जिले में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है।

इसके दोनों जिलों में दुकानों से सैंपल लेने के साथ संक्रमण वाले स्थानों से एक किलोमीटर के दायरे में सभी मासाहार (चिकन, मटन) की दुकानें तत्काल रूप से बंद करने के निर्देश दिए गए है। इसके साथ 10 किलोमीटर की परिधि में सर्विलांस करने के निर्देश दिए गए हैं। सरकार ने दोनों ही जिलों के लोगों से नहीं घबराने की अपील की गई है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दिल्ली में बर्ड फ्लू का कोई मामला नहीं, मनीष सिसोदिया ने दिए सघन निगरानी के निर्देश