निर्विरोध निर्वाचित होंगे मध्यप्रदेश से राज्यसभा उम्मीदवार, भाजपा के 4 और कांग्रेस के एक उम्मीदवार ने दाखिल किया नामांकन

विकास सिंह
गुरुवार, 15 फ़रवरी 2024 (15:42 IST)
भोपाल। राज्यसभा चुनाव के लिए मध्यप्रदेश से रिक्त हो रही पांच सीटों पर निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया है। नामांकने के आखिरी दिन आज भाजपा की तरफ से चार उम्मीदवारों और कांग्रेस की तरफ से एक उम्मीदवार ने नामांकन भरा। इसके बाद अब पांचों सीटों पर पांचों उम्मीदवारों का निर्विरोध निर्वाचित होना तय हो गया है।

राज्यसभा चुनाव के नामांकन के आखिरी दिन गुरुवार को पार्टी के राज्यसभा प्रत्याशी एल. मुरूगन, श्री क्षेत्र वाल्मीकि धाम आश्रम उज्जैन के पीठाधीश्वर उमेश नाथ महाराज, महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष माया नारोलिया एवं किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बंशीलाल गुर्जर ने  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में नामांकन भरा। इस मौके पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि पार्टी ने 4 जमीनी कार्यकर्ताओं को मध्यप्रदेश से राज्यसभा के लिए चुना है, इसके लिए वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का आभार जताते है।

वहीं कांग्रेस की ओर से राज्यसभा चुनाव के लिए घोषित प्रत्याशी अशोक सिंह ने भी विधानसभा पहुंचकर नामांकन भरा। अशोक सिंह के साथ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव भी थी। हलांकि कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवार के नामांकन में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह का न पहुंचाना भी सियासी गलियारों में चर्चा के केंद्र में है।

राज्यसभा चुनाव का सियासी समीकऱण–मध्यप्रदेश में राज्यसभा की  कुल 11 सीटें हैं, जिनमें से आठ सीटें भाजपा के पास और कांग्रेस वर्तमान में तीन सीटों पर काबिज है। प्रदेश की पांच राज्यसभा सीटों के मौजूदा सदस्यों केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय मंत्री एल मुरूगन, कैलाश सोनी, अजय प्रताप सिंह और कांग्रेस के राजमणि पटेल का कार्यकाल 2 अप्रैल को खत्म हो रहा है।

मध्यप्रदेश में विधानसभा की कुल 230 सीटों में से वर्तमान में भाजपा के पास 163 सीटें और कांग्रेस के पास 66 सीटें है। राज्यसभा चुनाव के एक सीट के लिए 38 विधानसभा सदस्यों का वोट चाहिए। ऐसे में वर्तमान सदस्य संख्या के मुताबिक भाजपा के खाते में 4 सीटें और कांग्रेस के खाते में 1 सीटें जाना तय माना जा रहा है। 

ऐस में पांच सीट पर पांच नामांकन होने के बाद अब पांचों सीटों पर उम्मीदवारों का निर्विरोध निर्वाचन तय है राज्यसभा चुनाव के लिए गुरुवार को नामांकन का आखिरी दिन है। ऐसे मे अगर पांच सीटों पर पांच उम्मीदवारों ही नामांकन करते है तो सभी उम्मीदवारों का निर्विरोध निर्वाचन तय है।

 
<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Operation Sindoor पर घमासान, भारतीय राजनीति में मीर जाफर और जयचंद की इंट्री

क्या है ऑपरेशन 'मीर जाफर', जिसमें हो रही है देश के गद्दारों की गिरफ्तारी, अब तक 13 गिरफ्त में

आसिम मुनीर को बनाया फील्ड मार्शल, पाकिस्तानी सरकार ने दिया कट्‍टरपंथी जनरल को इनाम

Airtel और Google की partnership से ग्राहकों को फायदा, Free मिलेगी यह सुविधा

क्या है कोरोना का JN.1 वेरिएंट, भारत में कितने मामले, वायरस से देश में कितना खतरा, सरकार कितनी तैयार, किन बातों का आपको रखना होगा ध्यान

सभी देखें

नवीनतम

प्रोफेसर अली खान को मिली सुप्रीम कोर्ट से जमानत, ऑपरेशन सिंदूर पर की थी आपत्तिजनक पोस्ट

ज्‍योति मल्‍होत्रा ने व्‍हाट्सऐप चैट में हसन अली से कही दिल की बात- कहा, पाकिस्‍तान में मेरी शादी करा दो प्‍लीज

बारिश के कई दिन बाद भी बेंगलुरू में साई लेआउट जलमग्न, राहत कार्यों पर उठे सवाल

वाह रे पाकिस्‍तानी सेना, अपने ही देश के बच्‍चों पर दाग दिया ड्रोन, 4 मौतें, आर्मी चीफ आसिम मुनीर पर हो रही थू थू

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, 26 से ज्यादा नक्सली ढेर

अगला लेख