MP से राज्यसभा उम्मीदवारों के नामोंं का एलान कर BJP ने फिर चौंकाया, महिला के साथ नए चेहरों को मिला मौका

विकास सिंह
बुधवार, 14 फ़रवरी 2024 (10:55 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में भाजपा ने राज्यसभा की चार सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया है। पार्टी ने केंद्रीय मंत्री  डॉ. एल मुरुगन को फिर से राज्यसभा के लिए उम्मीदवार बनाया है। वहीं भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष माया नारोलिया को पार्टी ने राज्यसभा भेजने का फैसला किया है। इसके साथ मंदसौर से आने वाले किसान नेता बंसीलाल गुर्जर को पार्टी ने अपना राज्यसभा उम्मीदवार बनाया है। वहीं उज्जैन के वाल्मिकी धाम के पीठाध्श्वेर उमेश नाथ महाराज को पार्टी ने राज्यसभा उम्मीदवार बनाया है।  पार्टी ने महिला चेहरे के साथ एससी और ओबीसी वर्ग को साधने की कोशिश की है।

कमलनाथ कांग्रेस की ओर से हो सकते हैं उम्मीदवार- भाजपा की ओर से राज्यसभा के लिए रिक्त हो रही 5 सीटों में से चार सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने के बाद अब एक सीट कांग्रेस के खाते में जाना तय माना जा रहा है। ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ कांग्रेस के उम्मीदवार हो सकते है। विधानसभा के सदस्यों के समीकरण के मुताबिक कांग्रेस के पास एक सीट रहेगी। 

बताया जा रहा है कि पिछले दिनों दिल्ली में कमलनाथ ने  सोनिया गांधी से मुलाकात कर राज्यसभा चुनाव के लिए अपनी दावेदारी पेश की और हाईकमान ने उसको हरी झंडी भी दे दी है। हलांकि एक दिन पहले कमलनाथ ने राज्यसभा जाने को लेकर कहा था कि उन्होंने ऐसा सोचा नहीं है। हलांकि मंगलवार रात कमलनाथ के घर हुए  कांग्रेस विधायकों के डिनर में राज्यसभा उम्मीदवारों को लेकर चर्चा हुई है।

क्या है राज्यसभा चुनाव का सियासी समीकऱण–मध्यप्रदेश में राज्यसभा की  कुल 11 सीटें हैं, जिनमें से आठ सीटें भाजपा के पास और कांग्रेस वर्तमान में तीन सीटों पर काबिज है। प्रदेश की पांच राज्यसभा सीटों के मौजूदा सदस्यों केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय मंत्री एल मुरूगन, कैलाश सोनी, अजय प्रताप सिंह और कांग्रेस के राजमणि पटेल का कार्यकाल 2 अप्रैल को खत्म हो रहा है।

मध्यप्रदेश में विधानसभा की कुल 230 सीटों में से वर्तमान में भाजपा के पास 163 सीटें और कांग्रेस के पास 66 सीटें है। राज्यसभा चुनाव के एक सीट के लिए 38 विधानसभा सदस्यों का वोट चाहिए। ऐसे में वर्तमान सदस्य संख्या के मुताबिक भाजपा के खाते में 4 सीटें और कांग्रेस के खाते में 1 सीटें जाना तय माना जा रहा है। 
 
<>
Show comments

जरूर पढ़ें

प्‍यार और बदले की आग ने 4 जिंदगियों को उतार दिया मौत के घाट

यूपी के आगरा में मिला 15 फुट लंबा अजगर, देखकर उड़ जाएंगे होश

पुणे में 21 वर्षीय युवती से गैंगरेप, दोस्‍त को पेड़ से बांधकर पीटा

क्या मृत्यु जीवन की अंतिम अवस्था है? एक और अवस्था के बारे में पढ़कर चौंक जाएंगे

इंदौर में आरआर कैट के कर्मचारी को डिजिटल अरेस्ट कर 71 लाख ठगे

सभी देखें

नवीनतम

सावरकर मानहानि मामले में राहुल गांधी को नोटिस, 23 अक्टूबर को पुणे कोर्ट में पेशी

कुत्ते की दहशत ने ली उज्जैन में एक 7 वर्षीय मासूम की जान, लोगों ने किया प्रदर्शन

दमोह के सिग्रामपुर में आज मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव करेंगे ओपन एयर कैबिनेट बैठक, श्रीअन्न प्रोत्साहन योजना होगी लॉन्च

मोदी का मंदिर बनवाने वाले मयूर मुंडे ने क्यों छोड़ी भाजपा?

छत्तीसगढ़ में 3 और नक्सलियों के शव बरामद, मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 31

अगला लेख