BJP ने की फिल्म The Kerala Story को मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री करने की मांग

विकास सिंह
गुरुवार, 4 मई 2023 (11:48 IST)
The Kerala Story:फिल्म 'द केरला स्टोरी' पर मचे सियासी घमासान के बीच अब चुनावी राज्य मध्यप्रदेश में फिल्म को टैक्स फ्री की मांग भाजपा की ओर से कर दी गई है। मध्यप्रदेश भाजपा के प्रदेश मंत्री राहुल कोठारी ने फिल्म को टैक्स फ्री (The Kerala Story Tax Free) करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को एक पत्र लिखा है।

मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में भाजपा के प्रदेश मंत्री राहुल कोठारी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लिखे पत्र में फिल्म केरला स्टोरी को टैक्स फ्री की मांग करते हुए कहा कि लव जिहाद के मामलों को लेकर फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ रिलीज हो रही हैं। फिल्म लव जिहाद के खतरों और इस प्रथा के शिकार होने के कारण उसके हानिकारक परिणामों के बारे में भारत भर की युवा महिलाओं एवं बालिकाओं को एक मार्मिक संदेश देती है। फिल्म युवा पीढ़ी खासतौर पर महिलाओं को जागरूक, सूचित और जिम्मेदारी पूर्ण निर्णय लेने पर जोर देती हैं, साथ ही विविधता के प्रति सम्मान और आपसी समझ का महत्वपूर्ण महत्व उन मूल्यों का प्रतिनिधित्व करती है जो कि युवा दिमाग की सोच को आकार देने में महत्वपूर्ण हैं।

भाजपा नेता राहुल कोठारी ने अपने पत्र में कहा कि इन मूल्यों को आगे बढ़ाने और अधिक समावेशी और सहिष्णु समाज को आगे बढ़ाने के लिए फिल्म ‘‘द केरला स्टोरी’’ को टैक्स फ्री करना एक आवश्यक कदम होगा। फिल्म पूरे भारत में बच्चों एवं बच्चियों के कल्याण और अधिकारों की रक्षा करने के लिए एक आवश्यक उपाय के रूप में माना जा सकता हैं।
 

वहीं भाजपा नेता की ओर से फिल्म द केरला स्टोरी को टैक्स फ्री करने की मांग पर प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अभी इस तरह का कोई प्रस्ताव आया नहीं है। अगर ऐसा कोई प्रस्ताव आएगा तो जरुर देंखेगे।

फिल्म द केरला स्टोरी पर विवाद क्यों?- फिल्म द केरला स्टोरी का ट्रेलर जारी होने के साथ ही यह विवादों में घिर गई है। फिल्म को लेकर केरल से लेकर दिल्ली तक बवाल जारी है। कांग्रेस और लेफ्ट सहित कई सियासी दलों ने फिल्म का विरोध किया है।

फिल्म 'द केरल स्टोरी' के ट्रेलर मे दावा किया गया है कि केरल में 32 हजार लड़कियां लापता हो गईं और बाद में वह आतंकवादी समूह, इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (ISIS) में शामिल हो गईं थीं। वहीं फिल्म पर मचे विवाद के बीच सेंसर बोर्ड ने फिल्म के ‘A’ सर्टिफिकेट के साथ रिलीज की अनुमति दे दी है।
Show comments

जरूर पढ़ें

Pakistan के लिए जासूसी कर रहे आरोपी को ATS ने पकड़ा, पाकिस्तानी सेना और ISIS को भेज रहा था जानकारी

बांग्लादेश को भारत की फटकार, हिन्दुओं की सुरक्षा की ले जिम्मेदारी

ताजमहल या तेजोमहालय, क्या कहते हैं दोनों पक्ष, क्या है इसके शिव मंदिर होने के सबूत?

EPFO 3.0 में होंगे बड़े बदलाव, ATM से निकाल सकेंगे PF का पैसा, क्या क्या बदलेगा?

नीबू हल्‍दी से कैंसर ठीक करने का नुस्‍खा बताकर फंसे नवजोत सिंह सिद्धू, ठोका 850 करोड़ का केस

सभी देखें

नवीनतम

ओडिशा में PM मोदी ने विपक्ष पर कसा तंज, बोले- सत्ता के भूखे लोग सिर्फ झूठ बोलते आए हैं...

महाराष्ट्र और हरियाणा में क्‍यों हारी कांग्रेस, CWC की बैठक में मल्लिकार्जुन खरगे ने बताया

क्यों पैतृक गांव गए हैं एकनाथ शिंदे, शिवसेना नेता ने किया खुलासा, क्या महाराष्ट्र में बनने वाला है नया समीकरण

वक्फ बोर्ड को अब नहीं मिलेंगे 10 करोड़, भाजपा ने किया विरोध, महाराष्ट्र सरकार ने वापस लिया आदेश

Delhi : प्रशांत विहार में धमाके के 1 दिन बाद निजी स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी

अगला लेख